UPSC Combined Geo Scientist 2026: यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स टाइम टेबल जारी, 8 फरवरी को एग्जाम

Santosh Kumar | November 22, 2025 | 12:35 PM IST | 1 min read

आयोग ने 3 सितंबर को अधिसूचना जारी की, और यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर तक चली।

पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम का टाइम टेबल देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम का टाइम टेबल देख सकते हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने कंबाइंड जियो-साइंटिस्ट (प्रीलिम्स) परीक्षा 2026 का टाइम टेबल जारी कर दिया है। प्रीलिम्स परीक्षा 8 फरवरी 2026 को देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। आयोग ने 3 सितंबर को आधिकारिक अधिसूचना जारी की, और आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर तक चली। पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर एग्जाम का टाइम टेबल देख सकते हैं।

यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिम्स एग्जाम 8 फरवरी को दो शिफ्ट में होगा। एग्जाम की पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक होगी, जिसमें सभी कैंडिडेट्स के लिए कॉमन जनरल स्टडीज का पेपर होगा।

यूपीएससी कंबाइंड जियो साइंटिस्ट प्रीलिमिनरी एग्जाम की दूसरी शिफ्ट उनके स्ट्रीम के सब्जेक्ट्स के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की जाएगी। सिलेक्शन प्रोसेस में प्रीलिमिनरी, मेन और इंटरव्यू एग्जाम शामिल हैं।

Also readUPSC CSE Mains Result 2025: यूपीएससी पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए योग्य अभ्यर्थियों हेतु डिटेल अपडेट विंडो ओपन

UPSC Combined Geo Scientist 2026: यूपीएससी एग्जाम पैटर्न

प्रीलिम्स कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा जिसमें दो पेपर होंगे। पेपर I (जनरल स्टडीज) में 100 प्रश्न होंगे, 200 मार्क्स के होंगे और यह 2 घंटे का होगा। इसमें करंट अफेयर्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स, साइंस और टेक्नोलॉजी वगैरह कवर होंगे।

पेपर II (सब्जेक्ट-स्पेसिफिक) 200 मार्क्स का होगा, जिसमें जियोलॉजी/जियोफिजिक्स/केमिस्ट्री/हाइड्रोजियोलॉजी से सवाल होंगे। यूपीएससी मेन्स 20 जून, 2026 को होगा और यह डिस्क्रिप्टिव टाइप का होगा, जिसमें 600 मार्क्स होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications