Santosh Kumar | November 22, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read
कुछ कैंडिडेट्स ने जेंडर करेक्शन के लिए एडिट ऑप्शन की रिक्वेस्ट की है। इन रिक्वेस्ट्स के जवाब में, जेंडर की गलतियों को ठीक करने के लिए एप्लीकेशन में एक एडिट ऑप्शन जोड़ा गया है।

नई दिल्ली: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) ने सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट और स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर पदों के लिए जरूरी अपडेट जारी किए हैं। सीजीएल 4 एप्लीकेशन प्रोसेस 24 नवंबर तक जारी है, जबकि ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। आयोग ने उम्मीदवारों आवेदन पत्र में जेंडर एडिट का विकल्प दिया है, जो 24 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।
कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है और एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है।
उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर से बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दी गई है।
इसके अलावा, बीएसएससी ने पहले सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए 12 पॉइंट एडिट ऑप्शन दिए। बीएसएससी आवेदन करेक्शन लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
कुछ कैंडिडेट्स ने जेंडर करेक्शन के लिए एडिट ऑप्शन की रिक्वेस्ट की है। इन रिक्वेस्ट्स के जवाब में, जेंडर की गलतियों को ठीक करने के लिए एप्लीकेशन में एक एडिट ऑप्शन जोड़ा गया है। उम्मीदवार 24 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं।
उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट करेक्शन विंडो के माध्यम से इन विवरणों में सुधार कर सकते हैं-
परीक्षा का पहला फेज सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा फेज दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक तय है। बोर्ड ने परीक्षा को शांति और ट्रांसपेरेंट तरीके से कराने के लिए बड़े इंतजाम किए हैं, और जिला प्रशासन और पुलिस डिपार्टमेंट को खास सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
Santosh Kumar