BSSC Recruitment 2025: सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट में जेंडर एडिट की सुविधा; स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर आवेदन डेट बढ़ी

Santosh Kumar | November 22, 2025 | 11:47 AM IST | 2 mins read

कुछ कैंडिडेट्स ने जेंडर करेक्शन के लिए एडिट ऑप्शन की रिक्वेस्ट की है। इन रिक्वेस्ट्स के जवाब में, जेंडर की गलतियों को ठीक करने के लिए एप्लीकेशन में एक एडिट ऑप्शन जोड़ा गया है।

बीएसएससी द्वारा स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बीएसएससी द्वारा स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (बीएसएससी) ने सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट और स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर पदों के लिए जरूरी अपडेट जारी किए हैं। सीजीएल 4 एप्लीकेशन प्रोसेस 24 नवंबर तक जारी है, जबकि ऑफिस अटेंडेंट पदों के लिए आखिरी तारीख 21 नवंबर थी। आयोग ने उम्मीदवारों आवेदन पत्र में जेंडर एडिट का विकल्प दिया है, जो 24 नवंबर तक उपलब्ध रहेगा। इसके अलावा, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर भर्ती के लिए एप्लीकेशन की लास्ट डेट 14 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है।

कमीशन की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर की पोस्ट के लिए ऑनलाइन एग्जामिनेशन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर है और एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर है।

उम्मीदवारों के हित को ध्यान में रखते हुए, ऑनलाइन परीक्षा शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख 21 नवंबर से बढ़ाकर 11 दिसंबर कर दी गई है और आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर से बढ़ाकर 14 दिसंबर कर दी गई है।

BSSC Recruitment 2025: जेंडर एडिट करने की सुविधा

इसके अलावा, बीएसएससी ने पहले सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट भर्ती परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स के लिए 12 पॉइंट एडिट ऑप्शन दिए। बीएसएससी आवेदन करेक्शन लिंक आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।

कुछ कैंडिडेट्स ने जेंडर करेक्शन के लिए एडिट ऑप्शन की रिक्वेस्ट की है। इन रिक्वेस्ट्स के जवाब में, जेंडर की गलतियों को ठीक करने के लिए एप्लीकेशन में एक एडिट ऑप्शन जोड़ा गया है। उम्मीदवार 24 नवंबर तक सुधार कर सकते हैं।

Also readRRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 रिजल्ट पीडीएफ जारी, चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें

BSSC Correction Window 2025: संपादन योग्य विवरण

उम्मीदवार बीएसएससी सीजीएल 4, ऑफिस अटेंडेंट करेक्शन विंडो के माध्यम से इन विवरणों में सुधार कर सकते हैं-

  • अभ्यर्थी का नाम, माता-पिता का नाम (तीनों में से कोई एक)
  • आरक्षण श्रेणी में बदलाव
  • लिंग
  • जाति प्रमाणपत्र, क्रीमीलेयर रहित प्रमाणपत्र या ईडबल्यूएस प्रमाणपत्र में सुधार
  • स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, दिव्यांगता या अन्य प्रमाणपत्र की संख्या और जारी तिथि में सुधार
  • जन्मतिथि में बदलाव
  • शैक्षणिक, तकनीकी, वाणिज्यिक योग्यता या अन्य प्रमाणपत्रों की संख्या और जारी तिथि में सुधार
  • दिव्यांगता श्रेणी में बदलाव
  • बिहार सरकार में कार्यरत सरकारी कर्मचारी के रूप में संशोधन।
  • बिहार सरकार के कार्यरत संविदा कर्मचारी के रूप में संशोधन।
  • बिहार सरकार के कार्यरत कर्मचारी की परीक्षा में सम्मिलित होने की स्थिति में संशोधन ।
  • आधार कार्ड संख्या में सुधार

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications