RRB NTPC UG Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 रिजल्ट पीडीएफ जारी, चयनित उम्मीदवारों की सूची देखें

Santosh Kumar | November 21, 2025 | 02:24 PM IST | 2 mins read

आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी) अंडरग्रेजुएट लेवल के लिए सीबीटी 1 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। आरआरबी एनटीपीसी मेरिट लिस्ट पीडीएफ में चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर सूचीबद्ध हैं, जो अब सीबीटी 2 के लिए पात्र हैं। आरआरबी ने कुल 11,558 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है, जिसमें अंडरग्रेजुएट पदों के लिए लगभग 3,445 रिक्तियां शामिल हैं। उम्मीदवार आरआरबी की आधिकारिक क्षेत्रीय वेबसाइटों के माध्यम से परिणाम चेक कर सकते हैं।

आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 परीक्षा 7 अगस्त से 9 सितंबर तक देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। आरआरबी ने 15 सितंबर 2025 को उत्तर कुंजी जारी की थी, जिसके आधार पर परिणाम घोषित किया गया है।

RRB NTPC UG Result 2025: रिजल्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी

आरआरबी एनटीपीसी परिणाम 2025 पीडीएफ प्रारूप में जारी किया गया है, जिसे डाउनलोड करने के लिए लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता नहीं है। बोर्ड ने सीबीटी 1 परिणाम के साथ कटऑफ अंक भी घोषित कर दिए हैं।

आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी-2 के लिए उपस्थित होना होगा। आरआरबी एनटीपीसी चयन प्रक्रिया में सीबीटी-1, सीबीटी-2, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट शामिल हैं।

RRB NTPC Undergraduate Cutoff 2025: आरआरबी एनटीपीसी कटऑफ

उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका में आरआरबी एनटीपीसी यूजी सीबीटी 1 कटऑफ 2025 अंक की जांच कर सकते हैं।

सामान्यएससीएसटीओबीसीईडबल्यूएसईएसएम

रा-वीआई

रा-एचआई

रा-एलडी

रा-ओडी

रा-एमडी

80.75924

75.90585

68.60361

79.77226

78.81319

25.36596

47.46458

0

68.34665

0

53.33537

79.58648

74.75235

68.03284

78.85368

78.35005

35.61013

40.82202

0

0

0

0

78.68696

74.10576

66.41817

78.3604

77.69102

42.46846

60.75539

40.44486

67.53882

0

34.00874

80.46043

0

0

79.8352

0

0

0

0




Also readRRB NTPC Result 2025: आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट जारी, rrbcdg.gov.in पर देखें चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट

RRB NTPC CBT 1 Result 2025: स्कोरकार्ड कैसे करें चेक?

उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से आरआरबी एनटीपीसी यूजी रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं-

  • आरआरबी की सबंधित क्षेत्रीय वेबसाइट पर विजिट करें।
  • 'आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 स्कोरकार्ड' लिंक पर क्लिक करें।
  • पोर्टल पर आवश्यक लॉगिन विवरण दर्ज करके आईडी लॉगिन करें।
  • आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी 1 रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • उम्मीदवारों इसमें अपने की अंको की जांच करें और डाउनलोड करें।

परीक्षा क्वालिफाई करने के लिए, कैंडिडेट्स को अपनी कैटेगरी के लिए तय मिनिमम मार्क्स लाने होंगे। जनरल और ईडबल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए, क्वालिफाइंग लिमिट 40% तय की गई है, जबकि ओबीसी, एससी कैंडिडेट्स को कम से कम 30% लाने होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications