Saurabh Pandey | November 25, 2025 | 03:23 PM IST | 1 min read
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स विषय से 60 प्रश्न, मोटर अधिनियम और यातायात के चिह्नों से 20 प्रश्न और वाहनों की यांत्रिक एवं तकनीकी त्रुटियों से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे।

नई दिल्ली : केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने 4,361 ड्राइवर कांस्टेबल पदों की भर्ती के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे अब आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in के माध्यम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं।
उम्मीदवार सिटी स्लिप के माध्यम से लिखित परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा शहर की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस पर्ची में केवल परीक्षा जिले की जानकारी होगी; परीक्षा केंद्र के सटीक पते के लिए प्रवेश पत्र अलग से जारी किया जाएगा।
बोर्ड ने घोषणा की है कि प्रवेश पत्र 3 दिसंबर, 2025 से डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा। उम्मीदवारों को पर्ची में दी गई जानकारी की पुष्टि करनी होगी और निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यात्रा और रिपोर्टिंग की तैयारी करनी होगी।
बिहार पुलिस ड्राइवर कांस्टेबल परीक्षा 10 दिसंबर, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य ज्ञान एवं करंट अफेयर्स विषय से 60 प्रश्न, मोटर अधिनियम और यातायात के चिह्नों से 20 प्रश्न और वाहनों की यांत्रिक एवं तकनीकी त्रुटियों से 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को 10.30 बजे तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।