Maharashtra AYUSH Counselling 2024: महाराष्ट्र आयुष स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन आज से शुरू

Abhay Pratap Singh | November 19, 2024 | 11:54 AM IST | 2 mins read

आयुष पाठ्यक्रमों के लिए NEET UG कट-ऑफ में 15% की कमी के बाद महाराष्ट्र आयुष काउंसलिंग 2024 पंजीकरण को फिर से खोलने का निर्णय लिया गया है।

महाराष्ट्र आयुष न्यू रजिस्ट्रेशन के लिए शुल्क का भी भुगतान करना होगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: महाराष्ट्र स्टेट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल (Maharashtra CET Cell) द्वारा आज यानी 19 नवंबर से महाराष्ट्र आयुष रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू किया जाएगा। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट medical2024.mahacet.org/NEET-UG-2024/ पर जाकर महाराष्ट्र आयुष स्ट्रे वैकेंसी राउंड काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

आयुष मंत्रालय द्वारा बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट यूजी कट-ऑफ 2024 में 15 प्रतिशत की कमी की गई है। जिस वजह से न्यू स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए छात्रों को पंजीकरण का एक और मौका दिया गया है। पंजीकरण लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव की जाएगी।

राज्य सीट कोटा के माध्यम से प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण शुल्क 1,000 रुपये है और संस्थान कोटा के माध्यम से प्रवेश के लिए शुल्क 5,000 रुपये है। इसके अलावा, दोनों कोटा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 6,000 रुपये का भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, जो अभ्यर्थी पहले ही पंजीकरण करा चुके हैं, उन्हें पुनः पंजीकरण की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि, जिन उम्मीदवारों को पहले सीट आवंटित नहीं की गई उन्हें वरीयता भरनी होगी। ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड के दौरान आवंटित सीट में शामिल होना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also read MCC NEET UG 2024 Counselling: एमसीसी नीट यूजी स्पेशल राउंड काउंसलिंग शेड्यूल जारी, सीट अलॉटमेंट 23 नवंबर को

Maharashtra AYUSH NEET UG 2024 stay vacancy round schedule: काउंसलिंग शेड्यूल

महाराष्ट्र आयुष नीट यूजी 2024 स्टे वैकेंसी राउंड न्यू शेड्यूल नीचे सारणी में देख सकते हैं:

शेड्यूल तिथियां
ग्रुप बी पाठ्यक्रमों (बीएएमएस, बीएचएमएस, बीयूएमएस) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क का भुगतान 19 नवंबर से 21 नवंबर रात 11:59 बजे तक
पोर्टल पर रंगीन स्कैन किए गए दस्तावेज अपलोड करना 19 नवंबर से 21 नवंबर रात 11:59 बजे तक
संयुक्त योग्यता सूची का प्रकाशन
22 नवंबर
सीट मैट्रिक्स का प्रकाशन 22 नवंबर
विकल्प भरना
23 से 25 नवंबर रात 11:59 बजे तक
ऑनलाइन आवारा रिक्ति राउंड 3 के लिए चयन सूची की घोषणा
26 नवंबर
सभी मूल दस्तावेजों और आवश्यक शुल्क के साथ भौतिक रूप से शामिल होना 27 से 30 नवंबर तक शाम 5:30 बजे तक
यदि सीटें रिक्त रहती हैं तो ऑनलाइन स्ट्रे वैकेंसी राउंड 4 के लिए चयन सूची की घोषणा
3 दिसंबर
सभी मूल दस्तावेजों और आवश्यक शुल्क के साथ भौतिक रूप से शामिल होना 4 से 8 दिसंबर तक शाम 5:30 बजे तक
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]