MAH CET Exam 2024: एमएएच सीईटी परीक्षा बीसीए, बीबीए, बीएमएस और बीबीएम के लिए आज, एग्जाम पैटर्न जानें

Abhay Pratap Singh | May 29, 2024 | 08:02 AM IST | 1 min read

एमएएच सीईटी परीक्षा 2024 में चार सेक्शन को शामिल किया गया है। MAH BCA, BBA, BMS, BBM CET 2024 एग्जाम कुल 100 के लिए आयोजित की जाएगी।

एमएएस सीईटी 2024 परीक्षा 90 मिनट की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: सीईटी सेल महाराष्ट्र द्वारा बीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम के लिए एमएएच सीईटी परीक्षा आज यानी 29 मई को आयोजित की जाएगी। महाराष्ट्र बीसीए, बीबीए, बीएमएस, बीबीएम सीईटी 2024 परीक्षा 90 मिनट (डेढ़ घंटे) की अवधि के लिए आयोजित होगी।

परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को एग्जाम सेंटर पर एमएएच सीईटी एडमिट कार्ड 2024 ले जाना होगा। एमएएच सीईटी हाल टिकट 2024 के बिना उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एमएएच सेट प्रवेश पत्र के साथ कैंडिडेट को एक वैलिड आईडी प्रूफ भी लाना होगा।

MAH BBA CET उत्तर कुंजी 2024 जून महीने में जारी की जा सकती है। उम्मीदवार एमएएच सीईटी आंसर की 2024 का उपयोग करके अपने संभावित अंकों की गणना कर सकेंगे। MAH BBA CET परिणाम तिथि 2024 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट cetcell.mahacet.org पर जल्द की जाएगी।

Also read STAR Scholarship Programme 2024: एचईटीएस ने महाराष्ट्र के छात्रों के लिए स्टार स्कॉलरशिप प्रोग्राम की घोषणा की

एमएएच बीसीए/ बीबीए/ बीएमएस/ बीबीएम सीईटी 2024 पेपर में रीजनिंग, इंग्लिश लैंग्वेज, कंप्यूटर बेसिक्स और जनरल नॉलेज एवं अवेयरनेस सेक्शन को शामिल किया गया है। एमएएच सीईटी 2024 में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगें। जिनमें संस्कृति, करंट नेशनल, अंतरराष्ट्रीय मामले, व्यापार और वाणिज्य, खेल, वैज्ञानिक आविष्कार एवं खोज और कंप्यूटर विषय पर आधारित प्रश्न होंगे।

एमएएच सीईटी एंट्रेंस एग्जाम 2024 बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए)/ बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए)/ बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)/ बैचलर ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट (बीबीएम) में तीन/चार वर्षीय पूर्णकालिक स्नातक डिग्री पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।

MAH BCA, BBA, BMS, BBM CET 2024: सेक्शन-वाइज परीक्षा पैटर्न

एमएएच सीईटी एग्जाम 2024 में उपस्थित होने वाले कैंडिडेट अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते हैं। एमएएच सीईटी परीक्षा पैटर्न 2024 नीचे दी गई सारणी में देख सकते हैं:

विषय प्रश्नों की संख्या प्रति प्रश्न अंक अधिकतम अंक

अंग्रेजी भाषा

40

1

40

रीजनिंग (मौखिक और अंकगणित)

30

1

30

सामान्य ज्ञान और जागरूकता

15

1

15

कंप्यूटर

15

1

15

कुल अंक

100

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]