Abhay Pratap Singh | August 17, 2025 | 10:19 AM IST | 2 mins read
आरएसएसबी पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र के साथ एक मूल फोटो पहचान पत्र लाना होगा।
नई दिल्ली: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) द्वारा आज यानी 17 अगस्त को राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की जा रही है। पहली पाली का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक है, जबकि दूसरी पाली दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।
आरएसएसबी पटवारी परीक्षा 2025 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड 13 अगस्त को जारी कर दिया गया है, जिसे उम्मीदवार recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए राजस्थान पटवारी एडमिट कार्ड एक अनिवार्य दस्तावेज है।
अभ्यर्थियों को आरएसएसबी पटवारी 2025 एटमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर एक मूल फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड/ पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस/ वोटर आईडी लाना होगा। साथ ही, कैंडिडेट को उपस्थिति शीट पर चिपकाने के लिए एक नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज की फोटो भी लाना अनिवार्य है।
राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा में कुल 300 अंकों के लिए 150 सवाल पूछे जाएंगे। गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक काटे जाएंगे। आरएसएसबी पटवारी भर्ती चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा और इंटरव्यू को शामिल किया गया है।