UPSC: नए अधिकारियों को सोशल मीडिया पोस्ट, गिफ्ट्स, प्रलोभन से दूर रहने की हिदायत, LBSNAA ने जारी की एडवाइजरी
Saurabh Pandey | April 26, 2025 | 06:53 PM IST | 2 mins read
LBSNAA की तरफ से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भविष्य के अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी होगी। उनके द्वारा की गई टिप्पणियां या पोस्ट सेवा की छवि को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करें जो सेवा या उसके सदस्यों के लिए नकारात्मक हो।
नई दिल्ली : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2024 के नतीजे घोषित करने के बाद अब चयनित उम्मीदवारों के मार्क्स भी पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना मेन्स, इंटरव्यू और कुल अंक आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (लबासना) की ओर से चयनित उम्मीदवारों के लिए नए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। LBSNAA की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयनित सभी उम्मीदवारों को सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर सतर्कता बरतनी होगी। साथ ही उपहार, आतिथ्य या मुफ्त प्रचार जैसे किसी भी प्रलोभन से दूर रहना होगा।
यूपीएससी ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा के नतीजे घोषित किए हैं। परीक्षा में 1,009 उम्मीदवार सफल हुए हैं। इसमें कहा गया है कि अकादमी का आदर्श वाक्य 'शीलम परम भूषणम' (चरित्र सर्वोच्च आभूषण है) है। अधिकारियों से हर समय ईमानदारी, विनम्रता और नैतिकता के साथ अच्छा आचरण करने की अपेक्षा की जाती है।
UPSC Final Result 2025: सोशल मीडिया पर सावधानी बरतें
LBSNAA की तरफ से जारी दिशानिर्देशों में कहा गया है कि भविष्य के अधिकारियों को सोशल मीडिया पर सावधानी बरतनी होगी। उनके द्वारा की गई टिप्पणियां या पोस्ट सेवा की छवि को प्रभावित कर सकती हैं। इसलिए ऐसी कोई भी सामग्री पोस्ट न करें जो सेवा या उसके सदस्यों के लिए नकारात्मक हो।
लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका व्यक्तिगत आचरण आम जनता, जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट संस्थाओं के प्रति उचित हो। इसके साथ ही नागरिक समाज संगठनों, सरकारी कर्मियों, अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ आधिकारिक और सामाजिक संपर्क विनम्र, सम्मानजनक और गरिमापूर्ण हो।
UPSC Final Result 2025: महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार
दिशा निर्देशों में कहा गया है कि अधिकारियों को महिलाओं के प्रति सम्मानजनक व्यवहार दिखाना चाहिए। साथ ही सभी के साथ विनम्र और गरिमापूर्ण व्यवहार करना चाहिए, चाहे वह जनप्रतिनिधि हों, सरकारी कर्मचारी हों या आम जनता।
UPSC 2025 Result: यातायात नियमों, स्वच्छता का ध्यान रखना जरूरी
भावी अधिकारियों को यातायात नियमों का पालन करना होगा, सार्वजनिक स्थानों पर थूकने या कूड़ा फैलाने से बचना होगा। साथ ही, व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखते हुए साफ-सुथरे और उचित कपड़े पहनने होंगे। नशीले पदार्थों के सेवन से भी दूर रहना होगा।
अकादमी ने स्पष्ट किया कि एक अधिकारी की विश्वसनीयता उसकी ईमानदारी से तय होती है। इसलिए, वित्तीय मामलों में पारदर्शिता बनाए रखें और किसी भी प्रकार के उपहार या अनुचित लाभ से दूर रहें। साथ ही अपनी सफलता का गलत तरीके से इस्तेमाल न होने दें।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल