UPSC NDA NA 1 Results 2025: यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट upsc.gov.in पर जल्द, 406 पदों पर होगी भर्ती

एनडीए एनए 1 परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी।

एनडीए एनए 1 के लिए लिखित परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एनडीए एनए 1 के लिए लिखित परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | April 25, 2025 | 11:39 AM IST

नई दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जल्द ही राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) और नौसेना अकादमी (NA) परीक्षा (1), 2025 का परिणाम जारी किया जाएगा। आयोग की घोषणा के बाद परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट 2025 की जांच कर सकते हैं।

एनडीए एनए 1 परिणाम 2025 डाउनलोड करने के लिए आवेदन संख्या और जन्म तिथि जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल की आवश्यकता होगी। एनडीए एनए 1 के लिए लिखित परीक्षा 13 अप्रैल, 2025 को आयोजित की गई थी। पिछले रुझानों के आधार पर यूपीएससी परीक्षा तिथि के 15 से 20 दिनों के भीतर एनडीए परिणाम घोषित करता है।

हालांकि, यूपीएससी एनडीए एनए 1 परिणाम 2025 जारी करने की अभी तक आधिकारिकतौर पर तिथि और समय की पुष्टि नहीं की गई है। इस वर्ष की यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 दिसंबर, 2024 से 1 जनवरी, 2025 तक आयोजित की गई थी। एनडीए एनए 1 रिजल्ट पीडीएफ में जारी किया जा सकता है।

Also readRPSC AO Answer Key 2025: आरपीएससी एग्रीकल्चर ऑफिसर आंसर की जारी, 25 अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्तियां

इस भर्ती अभियान के माध्यम से यूपीएससी एनडीए एनए 1 परीक्षा 2025 के माध्यम से कुल 406 पदों को भरेगा, जिनमें सेना के लिए 208, नौसेना के लिए 42, वायु सेना के लिए 92, ग्राउंड ड्यूटी-टेक के लिए 18 पद, ग्राउंड ड्यूटी- नॉन टेक के लिए 10 पद और नौसेना अकादमी के लिए 36 पद शामिल हैं।

लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण यानी सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) के साक्षात्कार राउंड में उपस्थित होने के पात्र होंगे। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

UPSC NDA NA 1 Result 2025 Link: कैसे डाउनलोड करें?

उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन करके यूपीएससी एनडीए एनए 1 रिजल्ट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं:

  • यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
  • ‘UPSC NDA, NA I Results 2025’ लिंक पर क्लिक करें।
  • नई विंडो में अपना लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम देखने के लिए विवरण सबमिट करें।
  • भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड करें और प्रिंट करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications