Trusted Source Image

RRB Recruitment 2026: आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया

Saurabh Pandey | December 30, 2025 | 05:35 PM IST | 2 mins read

आरआरबी आईसोलेटेड श्रेणी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्किल या टाइपिंग टेस्ट (जहां लागू हो), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक विवरण दर्ज किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)
आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक विवरण दर्ज किए जाएंगे। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने मंत्रिस्तरीय और आईसोलेटेड श्रेणी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आरआरबी की क्षेत्रीय आधिकारिक वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 जनवरी है, जबकि शुल्क भुगतान के साथ आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2026 है। आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र में 1 फरवरी से 10 फरवरी 2026 तक संशोधन शुल्क के त्रुटियां सुधार सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन जमा करने के बाद, यदि कोई उम्मीदवार ‘Create an Account’ फॉर्म में भरी गई जानकारी (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित) और चुने गए आरआरबी को छोड़कर किसी भी जानकारी में संशोधन, परिवर्तन या सुधार करना चाहता है, तो वह प्रत्येक बार 250 रुपये का संशोधन शुल्क देकर ऐसा कर सकता है। ‘Create an Account’ फॉर्म में भरी गई जानकारी (मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सहित) और चुने गए आरआरबी में परिवर्तन नहीं किया जा सकता है।

पात्र स्क्राइब उम्मीदवारों को 11 फरवरी से 15 फरवरी 2026 तक आवेदन पोर्टल में अपने स्क्राइब संबंधी विवरण प्रदान करने होंगे।

RRB Isolated Categories Recruitment 2025: रिक्तियों की संख्या

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 311 रिक्तियों को भरा जाएगा। इनमें आरआरबी जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी), चीफ लॉ असिस्टेंट, सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट ग्रेड III, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग) पदों पर भर्ती करेगा।

पद
7वें वेतन आयोग के अनुसार पे लेवल
प्रारंभिक वेतन
चिकित्सा मानक
आयु सीमा
कुल रिक्तियां (सभी आरआरबीज)
चीफ लॉ असिस्टेंट
लेवल 7
44,900
C1
18–40 वर्ष
22
पब्लिक प्रॉसिक्यूटर
लेवल 7
44,900
C1
18–32 वर्ष
07
जूनियर अनुवादक (हिंदी)
लेवल 6
35,400
C2
18–33 वर्ष
202
सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर
लेवल 6
35,400
C1
18–33 वर्ष
15
स्टाफ एवं वेलफेयर इंस्पेक्टर
लेवल 6
35,400
C1
18–33 वर्ष
24
वैज्ञानिक सहायक (प्रशिक्षण)
लेवल 6
35,400
B1
18–35 वर्ष
02
लैब असिस्टेंट ग्रेड-III (केमिस्ट एवं मेटलर्जिस्ट)
लेवल 2
19,900
B1
18–30 वर्ष
39
वैज्ञानिक पर्यवेक्षक / एर्गोनॉमिक्स एवं प्रशिक्षण
लेवल 7
44,900
B1
18–35 वर्ष
01
कुल योग (सभी आरआरबीज)




312

RRB Isolated Categories Exam 2025: परीक्षा विवरण

आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती के लिए एक चरण वाली कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) होगी, जिसके बाद अनुवाद परीक्षा (टीटी) (जहां लागू हो) और दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सा परीक्षा होगी।

उम्मीदवारों को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर दिए गए लिंक से शहर और तारीख संबंधी सूचनाएं, ई-कॉल लेटर और यात्रा प्राधिकरण (जहां भी लागू हो) डाउनलोड करने होंगे।

RRB Isolated Categories Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया

आरआरबी आईसोलेटेड श्रेणी पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन स्किल या टाइपिंग टेस्ट (जहां लागू हो), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।

Also read UPPSC Recruitment 2025: यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक, जल्द अप्लाई करें

आरआरबी आइसोलेटेड कैटेगरीज भर्ती प्रक्रिया के प्रत्येक चरण में उम्मीदवारों के बायोमेट्रिक विवरण दर्ज किए जाएंगे। किसी भी प्रकार की विसंगति की स्थिति में, संबंधित आरआरबी को उम्मीदवार को अयोग्य घोषित करने और उसके आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रहेगा।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications