Abhay Pratap Singh | December 30, 2025 | 01:54 PM IST | 2 mins read
यूपीपीएससी टेक्निकल एजुकेशन (टीचिंग) सर्विस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 9 जनवरी, 2026 तक आवेदन में सुधार कर सकेंगे।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से यूपी टेक्निकल एजुकेशन (टीचिंग) सर्विस एग्जाम 2025 के लिए आवेदन विंडो जल्द ही बंद कर दी जाएगी। पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि 2 जनवरी, 2026 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
यूपीपीएससी तकनीकी शिक्षा सेवा परीक्षा 2025 के लिए समय-सीमा के भीतर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को अपने आवेदन में सुधार के लिए 9 जनवरी, 2026 तक का समय दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 2 दिसंबर से शुरू है। उम्मीदवारों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा।
कैंडिडेट के पास संबंधित विषय में बीई/ बीटेक/ बीआर्क/ एमएससी की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। आवेदक की आयु 1 जुलाई, 2025 तक 21 से 40 वर्ष के बीच हो। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को ऊपरी आयु-सीमा में छूट दी जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 513 रिक्त पदों को भरा जाएगा। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण शामिल है। उत्तर प्रदेश तकनीकी शिक्षा शिक्षक परीक्षा 2025 में सफल उम्मीदवार ही चयन प्रक्रिया के अगले चरण यानी साक्षात्कार में शामिल होने के लिए पात्र होंगे।
नोटिस में कहा गया कि, केंद्र या राज्य सरकार के अधीन कार्यरत अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के समय सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी अनापत्ति प्रमाण पत्र लाना होगा। पात्रता संबंधित अधिक जानकारी के लिए आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध यूपी टेक्निकल एजुकेशन सर्विस एग्जाम 2025 नोटिफिकेशन जांच सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके उम्मीदवार उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा (अध्यापन) सेवा परीक्षा 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं: