Santosh Kumar | December 30, 2025 | 01:30 PM IST | 2 mins read
कैंडिडेट्स को यूपीपीएससी एलटी ग्रेड आवेदन फॉर्म में सभी सब्जेक्ट्स के लिए जरूरी जानकारी 7 जनवरी, 2026 तक अपडेट करनी होगी।

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीपीएससी) ने असिस्टेंट टीचर ट्रेन्ड ग्रेजुएट ग्रेड (टीजीटी) भर्ती 2025 के लिए एप्लीकेशन करेक्शन विंडो ओपन कर दी है। यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए है जिन्होंने पहले अप्लाई किया और अब अपनी सब्जेक्ट से जुड़ी एजुकेशनल जानकारी अपडेट करना चाहते हैं। करेक्शन विंडो 7 जनवरी, 2026 तक आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर सक्रिय रहेगी।
आयोग द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया है कि असिस्टेंट टीचर, ट्रेन्ड ग्रेजुएट ग्रेड परीक्षा, 2025 के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मिले हैं। आवेदकों को कमीशन के वेब पोर्टल पर अपनी एजुकेशनल क्वालिफिकेशन अपडेट करनी होगी।
उम्मीदवार नीचे बताए गए स्टेप्स के माध्यम से यूपीपीएससी एप्लीकेशन में करेक्शन कर सकते हैं-
जानकारी अपडेट करने के बाद, उम्मीदवार को "फॉर्म का पूर्वावलोकन करें" पर क्लिक करना होगा और दर्ज की गई जानकारी से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही, आवेदन पत्र जमा करने के लिए "आवेदन पत्र अपडेट करें" पर क्लिक करना होगा।
उम्मीदवारों को भविष्य के संदर्भ के लिए "पूरा अपडेटेड आवेदन पत्र डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें" पर क्लिक करके आवेदन किए गए सभी विषयों के लिए अपने अपडेटेड आवेदन पत्र का प्रिंटआउट डाउनलोड करके सहेज लेना चाहिए।
उम्मीदवारों को 29 दिसंबर, 2025 और 7 जनवरी, 2026 के बीच अप्लाई किए गए सभी विषयों के लिए जरूरी जानकारी अपडेट करनी होगी। तय डेडलाइन के बाद योग्यता वाली पोस्ट के लिए उनके एप्लीकेशन पर विचार नहीं किया जाएगा।
मेरिट लिस्ट में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के रोल नंबर, नाम, पिता के नाम, कैटेगरी, रैंक और मिले हुए मार्क्स शामिल हैं। उम्मीदवार अपने रोल नंबर से सर्च करके अपना उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2025 देख सकते हैं।
Santosh Kumar