Trusted Source Image

CSEET June 2026 Exam Date: कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट डेट जून सत्र के लिए जारी, आवेदन शुरू

Abhay Pratap Singh | December 30, 2025 | 06:57 PM IST | 2 mins read

सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जून 2026 के लिए पात्र कैंडिडेट आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आईसीएसआई सीएसईईटी जून 2026 परीक्षा बिजनेस कम्युनिकेशन विषय से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईसीएसआई सीएसईईटी जून 2026 परीक्षा बिजनेस कम्युनिकेशन विषय से शुरू होगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) ने जून 2026 सत्र के लिए कंपनी सेक्रेटरी एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) के लिए परीक्षा तिथियां जारी कर दी है। आधिकारिक सूचना के अनुसार, आईसीएसाई सीएसईईटी जून 2026 परीक्षा 1 से 4 जून तक प्रत्येक दिन एक ही शिफ्ट में आयोजित की जाएगी।

सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट जून 2026 शेड्यूल के अनुसार, 1, 2 और 3 जून को होने वाली सीएसईईटी परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक और 4 जून की परीक्षा दोपहर 2:30 से 4:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दोपहर 2:30 से 2:45 बजे तक का समय दिया जाएगा।

ICSI Company Secretary June 2026 Registration: पंजीकरण और शुल्क

सीएसईईटी जून 2026 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट smash.icsi.edu पर शुरू है। आवेदन की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2026 निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों को सीएसईईटी जून 2026 रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 7,500 रुपये और परीक्षा शुल्क 1,500 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

नोटिस में कहा गया कि, संस्थान ने किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए 5 जून, 6 जून और 7 जून 2026 की तारीखें आरक्षित रखी हैं। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार भारतीय कंपनी सचिव संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Also readICSI CSEET June 2026 Registration: आईसीएसआई सीएसईईटी जून पंजीकरण icsi.edu पर शुरू, पात्रता मानदंड जानें

जून 2026 सत्र के लिए सीएस एग्जिक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट दो प्रारूपों में आयोजित की जाएगी। तीन विषयों की परीक्षा की अवधि 3 घंटे निर्धारित की गई है, जबकि ओएमआर आधारित परीक्षा 2 घंटे की अवधि में आयोजित की जाएगी। सीएसईईटी जून 2026 सेशन टाइम टेबल पीडीएफ icsi.edu/exam/exams-cseet पर उपलब्ध है।

CSEET 2026 June Exam Schedule: परीक्षा कार्यक्रम

नीचे सारणी में उम्मीदवार सीएसईईटी जून 2026 एग्जाम शेड्यूल की जांच कर सकते हैं:

विषयपरीक्षा तिथिपरीक्षा समय
बिजनेस कम्यूनिकेशन1 जून, 2026दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक
फंडामेंटल्स ऑफ अकाउंटिंग2 जून, 2026दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक
इकोनॉमिक एंड बिजनेस एन्वायरनमेंट
3 जून, 2026दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:45 बजे तक
बिजनेस लॉज एंड मैनेजमेंट (ओएमआर बेस्ड)
4 जून, 2026दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:45 बजे तक
MakeCAREERS360
My Trusted Source
Trusted Source ImageAdd as a preferred source on google

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications