JPSC Paper Leak 2024: जेपीएससी संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा पेपर लीक की आशंका- रिपोर्ट्स
झारखंड सीएसई प्रीलिम्स एग्जाम दो पेपरों के लिए आयोजित होगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफल कैंडिडेट को जेपीएससी सीएसई मेन एग्जाम में शामिल किया जाएगा।
Abhay Pratap Singh | March 17, 2024 | 02:57 PM IST
नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा आज यानी 17 मार्च को जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई। वहीं, जेपीएससी सीएसई प्रारंभिक परीक्षा का पेपर कथित तौर पर लीक होने की आशंका जताई गई है।
झारखंड 11वीं जेपीएससी परीक्षा पेपर लीक मामले में सोशल साइट ‘एक्स’ पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल भी हो रहा है। बताया गया कि जेपीएससी पेपर लीक से जुड़ा यह वीडियो कई सोशल मीडिया यूजर द्वारा शेयर किया गया है। वहीं, एक यूजर ने 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर झारखंड के सीएम को टैग करते हुए लिखा कि, "झारखंड में लगातार पेपर लीक हो रहे हैं, कैसे आप लोग से नहीं रोका जा रहा।"
मिली जानकारी के अनुसार, 11वीं जेपीएससी परीक्षा शुरू होने से पहले ही प्रश्नपत्रों को खोलने की बात सामने आई। वहीं, झारखंड सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों द्वारा प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका पर हंगामा भी किया गया।
Also read JPSC CSE 2024 Exam: जेपीएससी सीएसई परीक्षा आज, ये हैं एग्जाम से जुड़े जरूरी दस्तावेज और गाइडलाइंस
पेपर लीक की सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा में किसी प्रकार की गड़बड़ी मिलने पर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हालाँकि, स्कूल प्राचार्य ने पेपर लीक और पेपर में गड़बड़ी की बात मामने से इनकार किया है।
जेपीएससी सीएसई 11वीं प्रारंभिक परीक्षा 2023 में सामान्य अध्ययन सब्जेक्ट से प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमें भारत का भूगोल, भारत का इतिहास, आर्थिक और सतत विकास, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, झारखंड के विशिष्ट प्रश्न, भारतीय राजनीति और शासन, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय वर्तमान घटनाओं पर आधारित प्रश्न शामिल होंगे।
झारखंड सीएसई प्रारंभिक परीक्षा दो पेपरों के लिए पहली शिफ्ट में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे आयोजित की गई। वहीं, दूसरी शिफ्ट में पेपर-2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा। प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 342 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।
अगली खबर
]JPSC CSE 2024 Exam: जेपीएससी सीएसई परीक्षा आज, ये हैं एग्जाम से जुड़े जरूरी दस्तावेज और गाइडलाइंस
आयोग ने परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के साथ परीक्षा से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण दिशानिर्देश साझा किए हैं, जिनका उन्हें पालन करना होगा। आयोग ने प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है कि नियमों का उल्लंघन करने पर उम्मीदवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज
- Career Outlook Report: करियर आउटलुक रिपोर्ट जारी, फ्रेशर्स और जॉब मार्केट के बीच अंतर कम करना लक्ष्य
- CAT Exam 2024: कैट स्कोर से एमबीए कोर्स में प्रवेश देने वाले टॉप संस्थान; शुल्क और चयन प्रक्रिया जानें
- CLAT 2025 Exam Date: क्लैट परीक्षा 1 दिसंबर को; अंतिम समय में कैसे करें तैयारी, जानें प्रमुख विषय
- CAT 2024 Preparation Tips: अंतिम समय में कैट परीक्षा की तैयारी कैसे करें? आईआईएम के लिए आवश्यक स्कोर जानें
- UP Scholarship 2024-25: यूपी छात्रवृत्ति क्या है? किसे मिलेगी आर्थिक सहायता, जानें प्रोसेस, पात्रता, दस्तावेज
- JEE Main Qualifying Cutoff 2025: जेईई मेन क्वालीफाइंग कटऑफ क्या होगी? निर्धारित करने वाले फैक्टर, प्रकार जानें