JMI CDOE Admission 2025: जामिया में डिस्टेंस और ऑनलाइन कोर्सेज के लिए एडमिशन शुरू, जानें लास्ट डेट
Santosh Kumar | August 12, 2025 | 10:42 AM IST | 2 mins read
कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी द्वारा 8 अगस्त 2025 को प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया।
नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के दूरस्थ एवं ऑनलाइन शिक्षा केंद्र (सीडीओई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए अपना प्रॉस्पेक्टस जारी कर दिया है और विभिन्न दूरस्थ एवं ऑनलाइन पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार गैर-प्रवेश परीक्षा आधारित पाठ्यक्रमों के लिए 31 अगस्त 2025 तक और एमबीए एवं बीएड पाठ्यक्रमों के लिए 21 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्रक्रिया जेएमआई की आधिकारिक वेबसाइट jmi.ucanapply.com के माध्यम से पूरी की जा सकती है। कुलपति मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रो. मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी द्वारा 8 अगस्त 2025 को प्रॉस्पेक्टस जारी किया गया।
JMI CDOE Admission 2025: प्रस्तावित पाठ्यक्रम
जामिया सीडीओई एमए (हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, शिक्षा, भूगोल, इतिहास, इस्लामी अध्ययन, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, समाजशास्त्र), एमकॉम, एमबीए और एमए (मानव संसाधन प्रबंधन) सहित विभिन्न स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम प्रदान करता है।
स्नातक में बीएड, बीए, बीसीआईबीएफ, बीकॉम, बीबीए शामिल हैं। इसके अलावा, सीडीओई विभिन्न पीजी डिप्लोमा कार्यक्रम भी संचालित करता है, जो गाइडेंस एंड काउंसलिंग, और जिओइन्फोर्मेटिक के क्षेत्रों में उपलब्ध हैं।
सीडीओई लॉजिस्टिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट, पब्लिक पालिसी एंड गवर्नेंस, इंटरनेशनल रिलेशन एंड गवर्नेंस, एजुकेशनल मीडिया प्रोडक्शन, मास मीडिया (हिंदी), मास मीडिया (उर्दू), और टैक्सेशन जैसे विशिष्ट क्षेत्रों में डिप्लोमा प्रदान करता है।
जेएमआई ने 2 प्रमाणपत्र कोर्स शुरू किए
इस वर्ष, सीडीओई ने दो आकर्षक प्रमाणपत्र कार्यक्रम शुरू किए हैं: सूचना प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र और कंप्यूटर हार्डवेयर एवं नेटवर्क प्रौद्योगिकी में प्रमाणपत्र। विस्तृत विवरणिका आधिकारिक वेबसाइट www.jmicoe.in पर उपलब्ध है।
प्रॉस्पेक्टस समिति की सराहना करते हुए, कुलपति ने डीन, सीडीओई को देश भर में शिक्षार्थी सहायता आधार का विस्तार करने और सीडीओई में छात्र नामांकन बढ़ाने की सिफारिश की ताकि एनईपी के अनुसार राष्ट्र की बेहतर सेवा की जा सके।
जामिया के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद मेहताब आलम रिजवी ने डीन, सीडीओई को बधाई दी और समाज के हाशिए पर पड़े वर्गों की सेवा करने के अपने उद्देश्य को साकार करने में केंद्र को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।
अगली खबर
]AMU Student Protest: एएमयू में छात्रों का प्रदर्शन जारी, विभिन्न मांगों को लेकर कक्षाओं का बहिष्कार
गत शुक्रवार को प्रदर्शन कर रहे छात्र धरना स्थल पर सामूहिक रूप से जुमे की नमाज अदा कर रहे थे। आरोप है कि इस दौरान पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई की। छात्र इस घटना के लिए कथित तौर पर जिम्मेदार विश्वविद्यालय के कुछ वरिष्ठ अधिकारियों को हटाने की मांग कर रहे हैं।
Press Trust of India | 2 mins readविशेष समाचार
]- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया