JIPMAT 2025 Registration: जिपमैट रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन, अंतिम तिथि 10 मार्च, जानें प्रक्रिया, एग्जाम डेट
एनटीए जिपमैट रजिस्ट्रेशन 2025 प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जिपमैट 2025 सुधार विंडो 13 से 15 मार्च, 2025 तक सक्रिय रहेगी।
Santosh Kumar | February 12, 2025 | 08:41 AM IST
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (जिपमैट) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो खोल दी है। जिपमैट 2025 परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.ac.in/JIPMAT के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। एनटीए द्वारा जिपमैट 2025 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 10 मार्च, 2025 निर्धारित की गई है।
जिपमैट रजिस्ट्रेशन 2025 के लिए सामान्य/ओबीसी (एनसीएल) श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 2,000 रुपये है। वहीं, एसटी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 1,000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
JIPMAT 2025 Exam Date: 26 अप्रैल को होगी परीक्षा
एनटीए जिपमैट रजिस्ट्रेशन 2025 प्रक्रिया पूरी होने के बाद, जिपमैट 2025 सुधार विंडो 13 से 15 मार्च, 2025 तक सक्रिय रहेगी। जिपमैट 2025 परीक्षा 26 अप्रैल, 2025 को एक ही पाली में सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी।
जिपमैट 2025 परीक्षा की अवधि 150 मिनट है। जिपमैट 2025 परीक्षा दोपहर 3 बजे से शुरू होकर शाम 5:30 बजे तक चलेगी। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर बताए गए परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
JIPMAT 2025 Registration: जिपमैट 2025 पात्रता मानदंड
जिपमैट 2025 के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को 60% अंकों (एसटी/एसटी/पीडबल्यूबीडी के लिए 55%) या उससे अधिक अंकों के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी। यह परीक्षा 2020 या उसके बाद उत्तीर्ण होनी चाहिए।
जो छात्र 2025 में कक्षा 12वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं, वे भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। पात्रता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।
जिपमैट 2025 के लिए आवेदन करते समय किसी भी कठिनाई का सामना करने वाले उम्मीदवार 011-40759000, 69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या एनटीए को jipmat@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- CSAB ने एनआईटी में पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए करीब 2,000 सीटें कीं आरक्षित, एनईयूटी श्रेणी के तहत 740
- JEE Main 2025: एनआईटी श्रीनगर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक
- JEE Main 2025: एनआईटी दुर्गापुर के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, पात्रता
- Top Engineering Colleges in Delhi: दिल्ली में टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? एलिजिबिलिटी, फीस और रैंक जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी वरंगल के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? पात्रता मानदंड, कटऑफ जानें
- Top Engineering Colleges in UP: उत्तर प्रदेश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज कौन से हैं? रैंक, एलिजिबिलिटी, फीस जानें
- JEE Main 2025: एनआईटी कुरुक्षेत्र के लिए जेईई मेन में कितने मार्क्स चाहिए? जानें ब्रांच वाइज कटऑफ रैंक, सैलरी
- JEE Main 2025: जेईई मेन सत्र 1 समाप्त; कब आएगा रिजल्ट? जानें क्वालिफाइंग कटऑफ, मार्क्स बनाम पर्सेंटाइल
- Top IITs in India 2025: भारत के टॉप 5 आईआईटी संस्थान कौन से हैं? रैंक, फीस, एलिजिबिलिटी जानें
- GATE 2025: आईआईटी, एनआईटी में एमटेक एडमिशन के लिए गेट क्वालीफाइंग अंक, पिछले वर्ष का कैटेगरीवाइज कटऑफ जानें