JHC Recruitment 2024: झारखंड एचसी में स्टेनोग्राफर के 399 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल

Abhay Pratap Singh | March 30, 2024 | 05:00 PM IST | 2 mins read

जेएचसी स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रिजर्व कैटेगरी के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

झारखंड उच्च न्यायालय अंग्रेजी स्टेनोग्राफर पद पर चयनित उम्मीदवार को 80 हजार रुपये से अधिक वेतन दिया जाएगा। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: झारखंड उच्च न्यायालय (जेएचसी) ने विज्ञापन संख्या 02/प्रशासन के तहत अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के 399 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जेएचसी की आधिकारिक वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

झारखंड हाईकोर्ट स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि कल यानी 31 मार्च निर्धारित की गई है। कैंडिडेट के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 मार्च 2024 से शुरू की गई थी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन एग्जाम, टाइपिंग टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।

इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 399 रिक्त पदों में से 397 पद झारखंड राज्य के सिविल न्यायालयों में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के भरे जाएंगे। वहीं, शेष 2 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन न्यायिक अकादमी झारखंड, रांची में अंग्रेजी स्टेनोग्राफर के लिए किया जाएगा।

उम्मीदवार की आयु 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी। इसके अलावा आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 80 हजार रुपये से अधिक वेतन मिलेगा।

Also read झारखंड में छात्रों के लिए ‘गुरुजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड’ समेत दो योजनाएं शुरू

जेएचसी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने वाले सामान्य/ ईडब्ल्यूएस/ बीसी-1 और बीसी-2 कैटेगरी के उम्मीदवारों को 500 रुपये एप्लीकेशन फीस देनी होगी। वहीं, एससी/ एसटी और दिव्यांग के लिए आवेदन शुल्क 125 रुपये निर्धारित की गई है।

Jharkhand HC Recruitment 2024: शैक्षणिक योग्यता

  • किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन (स्नातक) होना चाहिए।
  • अंग्रेजी में 80 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की स्टेनोग्राफी गति हो।
  • कंप्यूटर पर अंग्रेजी में 40 शब्द प्रति मिनट (डब्ल्यूपीएम) की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।

Jharkhand High Court Stenographer Recruitment 2024: आवेदन करें

उम्मीदवार नीचे दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर आसानी से आवेदन पत्र भर सकते हैं:

  • सबसे पहले जेएचसी की वेबसाइट jharhandhighcourt.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘झारखंड एचसी अंग्रेजी स्टेनोग्राफर रजिस्ट्रेशन लिंक’ पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन पत्र भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें।
  • भरे गए फॉर्म को सबमिट करें और प्रिंटआउट निकाल लें।
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]