JEE Mains Result 2025: जेईई मेन आंसर की में विसंगतियों के बावजूद क्या एनटीए कल तक घोषित कर देगा रिजल्ट?
Santosh Kumar | April 16, 2025 | 11:13 AM IST | 2 mins read
क्या एनटीए त्रुटियों को सुधार कर कल तक जेईई फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर देगा? छात्रों के मन में असमंजस की स्थिति है।
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के इंफॉर्मेशन ब्रोशर के अनुसार जेईई मेन 2025 सेशन 2 का रिजल्ट कल यानी 17 अप्रैल को जारी किया जाएगा। इस बीच एनटीए की ओर से जारी जेईई मेन प्रोविजनल आंसर की 2025 और रिस्पॉन्स शीट में विसंगति का मामला सामने आया है, हालांकि एनटीए ने 'एक्स' प्लेटफॉर्म पर छात्रों और विशेषज्ञों के विसंगति के दावों का खंडन किया है। ऐसे में क्या जेईई मेन 2025 का रिजल्ट जारी होगा, यह बड़ा सवाल है?
एनटीए ने 'एक्स' पर कहा कि अभी फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों का स्कोर तय होगा। इसलिए मौजूदा आंसर की को देखकर कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं है।
छात्र और अभिभावक दोनों ही चिंतित हैं क्योंकि रिस्पॉन्स शीट पर भी सवाल उठाए गए हैं। कुछ उम्मीदवारों और उनके अभिभावकों ने कहा है कि उन्होंने (छात्रों) उत्तरों को चिह्नित किया और आंसर तब सबमिट भी हुए लेकिन अब यह अनुत्तरित दिख रहा है।
JEE Main Answer Key 2025: त्रुटिपूर्ण प्रश्नों पर बोनस अंक की मांग
अभिभावक प्रमोद कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी बेटी ने 71 सवालों के जवाब दिए थे, लेकिन जो रिस्पॉन्स शीट मिली है, उसमें सभी सवाल खाली दिख रहे हैं। एनटीए बच्चों के भविष्य से खेल रहा है और हमारी ईमेल का जवाब भी नहीं दे रहा।"
एक अन्य अभिभावक रेखा वर्मा ने 'एक्स' पर लिखा, "मेरी बेटी ने 50 प्रश्न हल किए थे, लेकिन अब केवल 48 ही दिख रहे हैं। कई प्रश्नों के उत्तर भी गलत दिए जा रहे हैं। हम इस गलती के बारे में एनटीए को मेल करेंगे। मैं बहुत चिंतित हूं।"
एनटीए ने फिलहाल इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। क्या एनटीए कल तक इस समस्या का समाधान करेगा? छात्रों ने एनटीए से मांग की है कि या तो त्रुटिपूर्ण प्रश्नों को हटाया जाए या फिर उन पर बोनस अंक दिए जाएं।
JEE Main Result 2025: क्या कल तक जारी हो जाएगा रिजल्ट?
अगर वाकई आंसर-की में गलतियां हैं तो क्या एनटीए उन्हें सुधारकर कल तक जेईई फाइनल आंसर की और रिजल्ट जारी कर देगा? छात्रों के मन में असमंजस की स्थिति है और अब सबकी निगाहें एनटीए की अगली घोषणा पर टिकी हैं।
बता दें कि पिछले साल एनटीए को नीट, सीयूईटी यूजी और जेईई मेन 2024 जैसी कई प्रमुख परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर जांच का सामना करना पड़ा था। इन घटनाओं ने एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।
इससे पहले, 10 फरवरी को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन 2025 सेशन 1 पेपर 1 की फाइनल आंसर की से कुल 12 प्रश्न हटा दिए थे। बताया गया कि त्रुटियां पाठ्यक्रम से बाहर के प्रश्नों और अनुवाद में त्रुटियों के कारण हुई।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट