JEE Main 2025: जेईई मेन सेशन 2 में गड़बड़ी की खबरों पर एनटीए ने दी सफाई, फाइनल आंसर-की से तय होगा स्कोर

एनटीए ने 'एक्स' पर कहा कि अभी फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों का स्कोर तय होगा।

एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को अफवाहों या ऐसी खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

Santosh Kumar | April 15, 2025 | 09:18 PM IST

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जेईई मेन 2025 सेशन 2 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट में त्रुटियों के दावों को लेकर नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अपने एक्स हैंडल पर स्पष्टीकरण जारी किया है। जेईई मेन 2025 आंसर की में त्रुटियों पर उठ रहे सवालों के बीच एनटीए ने कहा है कि यह केवल प्रोविजनल आंसर-की है और उम्मीदवारों को जेईई मेन फाइनल आंसर-की का इंतजार करना चाहिए।

एनटीए ने सभी उम्मीदवारों को अफवाहों या ऐसी खबरों पर ध्यान न देने की सलाह दी है। जिससे भ्रम और चिंता बढ़ती है। बता दें कि उम्मीदवारों और विशेषज्ञों ने जेईई मेन आंसर की 2025 में कम से कम 9 विसंगतियों को चिह्नित किया है।

कोटा के कुछ छात्रों का कहना है कि गलत सवालों में फिजिक्स के 4, केमिस्ट्री के 3 और गणित के 2 सवाल शामिल हैं। छात्रों ने एनटीए से मांग की है कि या तो ऐसे सवालों को हटाया जाए या फिर उन पर बोनस अंक दिए जाएं।

JEE Main 2025: प्रोविजनल आंसर की पर भरोसा न करें

ऐसे में जेईई मेन रिजल्ट 2025 से महज कुछ दिन पहले अभ्यर्थियों में चिंता पैदा हो गई है। अब एनटीए ने अपने स्पष्टीकरण में कहा है कि जेईई (मेन) सेशन-2 के लिए जो उत्तर कुंजी अभी अपलोड की गई है, वह केवल अस्थायी (प्रोविजनल) है।

एनटीए ने 'एक्स' पर कहा कि अभी फाइनल आंसर की जारी नहीं की गई है। फाइनल आंसर की के आधार पर ही अभ्यर्थियों का स्कोर तय होगा। इसलिए मौजूदा आंसर की को देखकर कोई निष्कर्ष निकालना ठीक नहीं है।

Also read JEE Mains 2025: त्रुटिपूर्ण रिस्पॉन्स शीट से बढ़ी छात्रों की चिंता, 9 प्रश्न चिह्नित, एनटीए पर फिर उठे सवाल

JEE Main Answer Key 2025: अभिभावकों ने भी जताई चिंता

शीर्ष कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों ने भी पाया कि छात्रों की शिकायतें सही है। एक अभिभावक प्रमोद कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी बेटी ने 71 सवालों के जवाब दिए थे। लेकिन अब प्राप्त रिस्पॉन्स शीट में सभी सवाल अनुत्तरित दिख रहे हैं।

रेखा वर्मा नाम की एक अभिभावक ने एक्स पर लिखा, "मेरी बेटी ने 50 प्रश्नों का प्रयास किया है, लेकिन यह 48 दिखा रहा है। बहुत सारे प्रश्न गलत प्रयास दिखा रहे हैं। हम इस गलती के लिए एनटीए को मेल करेंगे। मैं उसके लिए बहुत चिंतित हूं।"

बता दें कि पिछले साल एनटीए को नीट, सीयूईटी यूजी और जेईई मेन 2024 जैसी कई प्रमुख परीक्षाओं में अनियमितताओं को लेकर जांच का सामना करना पड़ा था। इन घटनाओं ने एनटीए की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए थे।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]