JEE Mains 2025: त्रुटिपूर्ण रिस्पॉन्स शीट से बढ़ी छात्रों की चिंता, 9 प्रश्न चिह्नित, एनटीए पर फिर उठे सवाल

छात्रों ने एनटीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अप्रैल 2025 में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में कई अनियमितताएं हुई थीं।

सोशल मीडिया पर छात्रों ने एनटीए की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
सोशल मीडिया पर छात्रों ने एनटीए की लापरवाही पर नाराजगी जताई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | April 15, 2025 | 04:41 PM IST

नई दिल्ली: नीट यूजी विवाद की आंच अभी ठंडी ही हुई थी कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) एक और विवाद में फंस गई। इस बार मामला जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा से जुड़ा है। 11 अप्रैल को प्रोविजनल आंसर-की और रिस्पॉन्स शीट जारी होने के बाद छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों में गुस्सा है। आरोप है कि आंसर-की में कई तथ्यात्मक गलतियां हैं। सोशल मीडिया पर छात्रों ने एनटीए की लापरवाही पर नाराजगी जताई है।

छात्रों ने एनटीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि अप्रैल 2025 में आयोजित जेईई मेन परीक्षा में कई अनियमितताएं हुई थीं। चाहे परीक्षा का स्तर हो, प्रश्नपत्र हो या उत्तर कुंजी - हर जगह खामियां देखने को मिलीं।

JEE Mains Answer Key 2025: 9 सवालों में मिलीं गलतियां

छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी परीक्षा में इस तरह की गलतियां होना दिखाता है कि एजेंसी इसे गंभीरता से नहीं ले रही है। हाल ही में कोटा के छात्रों ने बताया कि जब उत्तर कुंजी और प्रश्नपत्र जारी किया गया तो उन्हें कम से कम 9 सवालों में गलतियां मिलीं।

इन गलतियों में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स के सवाल शामिल हैं। देश के शीर्ष कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञों ने इन सवालों की जांच की और पाया कि छात्रों की शिकायतें सही थीं। टाइम्स ऑफ इंडिया ने सबसे पहले इस बारे में खबर दी।

कोटा के कुछ छात्रों का कहना है कि गलत सवालों में फिजिक्स के 4, केमिस्ट्री के 3 और गणित के 2 सवाल शामिल हैं। छात्रों ने एनटीए से मांग की है कि या तो ऐसे सवालों को हटाया जाए या फिर उन पर बोनस अंक दिए जाएं।

Also readJEE Main 2025 Result Live: जेईई मेन सेशन 2 पेपर 1 रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर जल्द, जानें लेटेस्ट अपडेट, कटऑफ

JEE Mains Result 2025: एनटीए फिर सवालों के घेरे में

एक्स पर एक यूजर ने स्पष्ट रूप से कहा: "त्रुटियों की त्रासदी - जेईई मेन की रिस्पॉन्स शीट कई मामलों में छात्रों द्वारा वास्तव में भरी गई रिस्पॉन्स शीट से भिन्न है + एनटीए द्वारा बहुत सारे उत्तरों को गलत चिह्नित किया गया है।"

समस्या सिर्फ जेईई मेन आंसर की तक सीमित नहीं है। कई छात्रों ने बताया है कि रिस्पॉन्स शीट में भी बड़ी गलतियां हैं। उनका कहना है कि उन्होंने जो उत्तर चुने थे, उन्हें गलत दिखाया गया है। वहीं, शीट में कुछ उत्तर खाली छोड़ दिए गए हैं।

JEE Mains Response Sheet 2025: रिस्पॉन्स शीट में अनुत्तरित प्रश्न

एक अभिभावक प्रमोद कामथ ने सोशल मीडिया पर लिखा, "मेरी बेटी ने 71 प्रश्नों के उत्तर दिए थे। लेकिन अब प्राप्त रिस्पॉन्स शीट में सभी प्रश्न अनुत्तरित दिखाई दे रहे हैं। एनटीए बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है और ईमेल का जवाब नहीं दे रहा।"

रेखा वर्मा नाम की एक अभिभावक ने एक्स पर लिखा, "मेरी बेटी ने 50 प्रश्नों का प्रयास किया है, लेकिन यह 48 दिखा रहा है। बहुत सारे प्रश्न गलत प्रयास दिखा रहे हैं। हम इस गलती के लिए एनटीए को मेल करेंगे। मैं उसके लिए बहुत चिंतित हूं।"

इस बीच, जेईई मेन प्रश्नपत्र को लेकर छात्र लगातार सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहे हैं। छात्रों का कहना है कि इतनी बड़ी परीक्षा में इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है। अभी तक इस मामले पर एनटीए की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications