JEE Advanced 2026 Eligibility: जेईई एडवांस्ड पात्रता मानदंड जारी, जानें योग्यता, आयु सीमा और कुल अटेम्प्ट्स

Santosh Kumar | December 7, 2025 | 10:28 AM IST | 2 mins read

कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2001 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को उम्र में 5 साल की छूट दी गई है।

आईआईटी रुड़की ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 5 मुख्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
आईआईटी रुड़की ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 5 मुख्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किए हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की घोषणा कर दी है। जेईई एडवांस्ड एग्जाम 17 मई 2026 को होगा। आईआईटी रुड़की ने ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर 5 मुख्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया जारी किए हैं। ये क्राइटेरिया जेईई मेन 2026 में परफॉर्मेंस, उम्र सीमा, अटेम्प्ट्स की संख्या, क्लास 12वीं की योग्यता और पहले के आईआईटी एडमिशन जैसे पहलुओं पर आधारित हैं।

शॉर्टलिस्ट किए जाने वाले अलग-अलग कैटेगरी के उम्मीदवारों का प्रतिशत इस प्रकार है: जनरल-ईडबल्यूएस के लिए 10%, ओबीसी-एनसीएल के लिए 27%, एससी के लिए 15%, एसटी के लिए 7.5%, और बाकी 40.5% सभी के लिए ओपन है।

इन 5 कैटेगरी में, पीडबल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 5% हॉरिजॉन्टल रिजर्वेशन उपलब्ध है। किसी भी कैटेगरी में रैंक/स्कोर में टाई होने की संभावना के कारण, उम्मीदवारों की कुल संख्या 250,000 से थोड़ी अधिक हो सकती है।

JEE Advanced 2026 Eligibility: आयु सीमा, कुल अटेम्प्ट्स

ओसीआई/पीआईओ (I) कैंडिडेट ओपन-पीडबल्यूडी को छोड़कर किसी भी रिजर्वेशन बेनिफिट के लिए एलिजिबल नहीं हैं। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए, कैंडिडेट जेईई एडवांस्ड 2026 की ऑफिशियल पोर्टल पर जा सकते हैं।

कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 2001 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए। एससी, एसटी और पीडबल्यूडी कैंडिडेट्स को उम्र में 5 साल की छूट दी गई है, इन कैंडिडेट्स का जन्म 1 अक्टूबर 1996 को या उसके बाद हुआ होना चाहिए।

एक कैंडिडेट लगातार दो सालों में दो बार एग्जाम दे सकता है। कैंडिडेट्स को 2025 या 2026 में पहली बार क्लास 12वीं (या इसके बराबर) की परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स को जरूरी सब्जेक्ट के तौर पर शामिल होना चाहिए।

Also readJEE Advanced 2026 Exam Date: आईआईटी रुड़की ने की जेईई एडवांस्ड एग्जाम डेट की घोषणा, 17 मई को होगी परीक्षा

JEE Advanced 2026 Eligibility: जेईई एडवांस्ड पात्रता

जो उम्मीदवार 2024 या उससे पहले पास हुए हैं, उन्हें अयोग्य माना जाएगा। हालांकि, 2024 के कुछ उम्मीदवार योग्य हो सकते हैं अगर उनके 2023-24 सेशन के नतीजे 18 जून, 2024 को या उसके बाद घोषित किए गए हों।

किसी भी कैंडिडेट को 2025 के जोसा बिजनेस रूल्स में लिस्टेड किसी भी एकेडमिक प्रोग्राम के तहत आईआईटी में एडमिशन नहीं मिला होना चाहिए। जिन कैंडिडेट्स का एडमिशन कैंसिल हो गया था, वे परीक्षा के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

जो कैंडिडेट्स 2025 में पहली बार किसी भी आईआईटी में प्रिपरेटरी कोर्स में एडमिट हुए हैं, वे जेईई एडवांस्ड 2026 में शामिल हो सकते हैं। हालांकि, कैंडिडेट को क्राइटेरिया ए1 से क्राइटेरिया ए4 तक बताई गई शर्तों को भी पूरा करना होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications