XAT Registration 2026: जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए आवेदन की तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ी, एग्जाम डेट जानें

Abhay Pratap Singh | December 6, 2025 | 12:55 PM IST | 1 min read

एक्सएटी 2026 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों का नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर जैसे विवरण की आवश्यक होगी।

एक्सएटी 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
एक्सएटी 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

नई दिल्ली: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI), जमशेदपुर ने जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 (XAT 2026) के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in के माध्यम से जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड के अनुसार, आवेदक के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (यूजी) की डिग्री होनी चाहिए। अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र भी एक्सएटी 2026 एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। एक्सएटी रजिस्ट्रेशन फीस 2200 रुपये है। XLRI प्रोग्राम के लिए 200 रुपये अतिरिक्त शुल्क देना होगा।

एक्सएटी 2026 परीक्षा 4 जनवरी, 2026 को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। देश भर के विभिन्न प्रबंधन कॉलेजों में एमबीए (MBA) और पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट (PGDM) कार्यक्रमों में प्रवेश पाने के लिए कैंडिडेट जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 में शामिल हो सकते हैं।

Also readCMAT Exam 2026: कॉमन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट डेट cmat.nta.nic.in पर घोषित, सिटी स्लिप, एडमिट कार्ड डेट जानें

आधिकारिक सूचना के अनुसार, XAT के लिए कोई न्यूनतम प्रतिशत की आवश्यकता नहीं है, हालांकि अलग-अलग संस्थान अपने स्वयं के कट-ऑफ और शैक्षणिक मानदंड निर्धारित कर सकते हैं। एक्सएटी स्कोर का उपयोग 250 से अधिक संस्थानों द्वारा एमबीए और प्रबंधन पाठ्यक्रमों में प्रवेश के किया जाता है।

जेवियर एप्टीट्यूड टेस्ट 2026 का आयोजन सीबीटी मोड में किया जाएगा। परीक्षा की अवधि 180 मिनट की होगी। प्रश्नपत्र में करीब 95 प्रश्न होंगे। एक्सएटी पेपर में वर्बल एबिलिटी एंड लॉजिकल रीजनिंग, डिसीजन मेकिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड ऐंड डेटा इंटरप्रिटेशन और जनरल नॉलेज सेक्शन से प्रश्न पूछे जाएंगे।

एक्सएटी 2026 पंजीकरण के लिए उम्मीदवारों का नाम, ईमेल पता और मोबाइल नंबर आवश्यक है। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए एक्सएटी 2026 एडमिट कार्ड 20 दिसंबर को जारी किए जाने की उम्मीद है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवार एक्सएटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications