Saurabh Pandey | May 24, 2024 | 12:14 PM IST | 1 min read
जेईई एडवांस्ड 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ फोटो आईडी युक्त पहचान पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा।
नई दिल्ली : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास की तरफ से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) एडवांस्ड 2024 का आयोजन 26 मई को दो पालियों में किया जाएगा। ऐसे में परीक्षार्थियों के पास तैयारी के लिए अब बहुत कम समय बचा है। आईआईटी मद्रास इस वर्ष जेईई एडवांस का आयोजन कर रहा है।
जेईई एडवांस्ड 2024 में शामिल होने जा रहे परीक्षार्थियों ने अपनी तैयारी भी लगभग पूरी कर ली होगी। छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के लिए आखिरी समय में सिर्फ मॉक टेस्ट देने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। इसके साथ ही पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों को भी हल करना चाहिए।
जेईई एडवांस्ड में हर वर्ष लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा देते हैं, ऐसे में कंपटीशन भी बहुत ज्यादा होता है। छात्रों को हाई वेटेज चैप्टर्स की तैयारी पर फोकस करना चाहिए। इनकी मदद से परीक्षा में अच्छे अंक हासिल किए जा सकते हैं। आइए जेईई एडवांस परीक्षा 2024 के लिए कुछ हाई वेटेज चैप्टर्स पर एक नजर डालते हैं...
फिजिक्स की तैयारी करते समय छात्रों को भौतिक मात्राओं से जुड़ी विभिन्न इकाइयों से परिचित होना चाहिए। उन्हें सूत्रों और आरेखों को संशोधित करने के लिए अपने नोट्स संभाल कर रखना चाहिए।
केमेस्ट्री को अकार्बनिक, कार्बनिक और भौतिक में विभाजित किया गया है। केमेस्ट्री की तैयारी करते समय, सूत्रों, प्रतिक्रियाओं और महत्वपूर्ण तथ्यों के संदर्भ के लिए नोट्स बनाए रखने की सलाह दी जाती है।
जेईई एडवांस परीक्षा में गणित एक महत्वपूर्ण खंड है। एडवांस्ड परीक्षा में 68% प्रश्न कक्षा 12वीं गणित से आते हैं। सेक्शन में अच्छा स्कोर करने से उम्मीदवारों को परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पर्याप्त अंक प्राप्त करने में मदद मिल सकती है।