JAC Delhi 2024 Cut-off: जेएसी काउंसलिंग राउंड 1 के लिए कट-ऑफ जारी, jacdelhi.admissions.nic से करें चेक

Saurabh Pandey | July 1, 2024 | 02:58 PM IST | 2 mins read

जो उम्मीदवार सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करते हैं, लेकिन दस्तावेज सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे।

सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान विंडो 4 जुलाई दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी। (प्रतीकात्मक- शटरस्टॉक)

नई दिल्ली : संयुक्त प्रवेश समिति, दिल्ली ने राउंड 1 के लिए जेएसी दिल्ली 2024 कट-ऑफ की घोषणा की है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पंजीकरण कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic पर जाकर राउंड 1 के लिए जेएसी दिल्ली 2024 कट-ऑफ देख सकते हैं। जेएसी दिल्ली सीट आवंटन परिणाम 2024 27 जून को घोषित किया गया है।

जेएसी दिल्ली 2024 काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए सीट फ्रीजिंग की समय सीमा 4 जुलाई तक है। जेएसी दिल्ली सीट स्वीकृति शुल्क भुगतान विंडो 4 जुलाई, दोपहर 2:00 बजे तक खुली है। जो उम्मीदवार सीट बुकिंग शुल्क का भुगतान करते हैं, लेकिन दस्तावेज़ सत्यापन के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे और उन्हें केवल SPOT राउंड में भाग लेने की अनुमति दी जाएगी। जेएसी दिल्ली सीट निकासी विकल्प पूरी फिजिकल रिपोर्टिंग अवधि के दौरान उपलब्ध रहेगा और अंतिम तिथि 19 जुलाई रात 10:30 बजे तक है।

जेएसी दिल्ली काउंसलिंग में भाग लेने वाले कॉलेज

जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 में भाग लेने वाले कॉलेजों में दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू), इंदिरा गांधी दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमेन (आईजीडीटीयूडब्ल्यू), डीएसईयू, इंद्रप्रस्थ इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी दिल्ली (आईआईआईटी-डी), और नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) शामिल हैं। जेएसी दिल्ली के माध्यम से प्रवेश जेईई मेन 2024 रैंकिंग के आधार पर होगा।

जेएसी दिल्ली की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रत्येक राउंड के समाप्त होने के बाद एनएसयूटी, डीटीयू, डीएसईयू, आईजीडीटीयूडब्ल्यू और आईआईआईटीडी के लिए कटऑफ (शुरुआती और समापन रैंक) संस्थान-वार जारी की जाती है।

जिन अभ्यर्थियों की जेईई मेन रैंक न्यूनतम जेएसी दिल्ली कटऑफ को पूरा करती है, उन्हें सीटों की उपलब्धता के आधार पर उनकी पसंद के कॉलेज और पाठ्यक्रमों में सीटें आवंटित की जाती हैं। जेएसी दिल्ली काउंसलिंग के प्रत्येक दौर के बाद अंतिम रैंक और प्रारंभिक रैंक के रूप में कटऑफ प्रकाशित की जाती है।

Also read AIAPGET 2024 Exam City Slip: एआईएपीजीईटी सिटी इंटिमेशन स्लिप exams.nta.ac.in/AIAPGET/ पर जारी, ऐसे करें चेक

बता दें कि जॉइंट एडमिशन कमेटी, दिल्ली ने जेएसी दिल्ली काउंसलिंग 2024 राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम घोषित कर दिया है। काउंसलिंग के लिए पंजीकृत उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jacdelhi.admissions.nic.in के माध्यम से जेएसी राउंड 1 सीट आवंटन परिणाम 2024 की जांच कर सकते हैं। समिति द्वारा सीट स्वीकृति की अंतिम तिथि 4 जुलाई तय की गई है।

MakeCAREERS360
My Trusted Source
Add as a preferred source on google
[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]