IGNOU Admission 2024: इग्नू ने ओडीएल-ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तक बढ़ाई

इग्नू जुलाई सत्र 2024 के ओडीएल, ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश लेने वाले कैंडिडेट को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

इग्नू ने सोशल साइट एक्स पर पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की। (आधिकारिक वेबसाइट)
इग्नू ने सोशल साइट एक्स पर पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की। (आधिकारिक वेबसाइट)

Saurabh Pandey | July 1, 2024 | 09:38 AM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) और ऑनलाइन प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है। पात्र उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए अब 15 जुलाई तक पंजीकरण कर सकते हैं।

इससे पहले इग्नू के ओडीएल और ऑनलाइन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण करने की आखिरी तारीख 30 जून तक थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है।

IGNOU July Admission 2024: सोशल साइट एक्स पर दी जानकारी

इग्नू ओडीएल प्रवेश 2024 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून थी। इग्नू ने सोशल साइट एक्स पर पंजीकरण की समय सीमा बढ़ाने की घोषणा की, जिसमें कहा गया कि जुलाई 2024 सत्र के लिए ओडीएल/ऑनलाइन मोड में पेश किए गए सभी कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 15 तारीख तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश की पुष्टि के बाद छात्र राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

IGNOU July Admission 2024: इग्नू ओडीएल के कार्यक्रम

इग्नू ओडीएल के माध्यम से पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन सस्टेनेबिलिटी साइंस (PGDSSOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन (PGDDCOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा डिजिटल मीडिया (PGDIDMOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य (PGDEOHOL), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा पत्रकारिता एवं जनसंचार (पीजीजेएमसीओएल) कार्यक्रमों की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदान करता है।

Also read NEET UG Re-exam Result 2024: नीट यूजी री-एग्जाम रिजल्ट exams.nta.ac.in पर जारी, डाउनलोड करें

IGNOU July Admission 2024: आवेदन की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ignou.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर जुलाई प्रवेश 2024 लिंक देखें।
  • एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को ऑनलाइन और ओडीएल कार्यक्रम लिंक मिलेंगे।
  • अब कार्यक्रम के अनुसार आवेदन पत्र भरें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications