पीजीपी वाईएल पाठ्यक्रम सीमित कार्य अनुभव वाले विद्यार्थियों को एक बिजनेस डिजाइन लैब और इनोवेशन लैब के साथ प्रयोगात्मक अध्ययन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें छात्रों को एक अनिवार्य दो महीने की समर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा।
Saurabh Pandey | September 19, 2024 | 01:52 PM IST
नई दिल्ली : इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस (आईएसबी) ने 2 साल तक के वर्क एक्सपीरियंस वाले लोगों के लिए 20 महीने का फुल टाइम एमबीए इक्विवेलेंट रेजिडेंशियल मैनेजमेंट प्रोग्राम- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट फॉर यंग लीडर्स (पीजीपी वाईएल) शुरू किया है। यह एमबीए के समकक्ष एक रेजीडेंशियल मैनेजमेंट कार्यक्रम है।
आईएसबी के पीजीपी वाईएल कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के इच्छुक छात्रों को अपनी शैक्षणिक योग्यता और कार्य अनुभव, यदि कोई हो, के विवरण के अलावा वैलिड जीमैट, जीआरई या कैट स्कोर सबमिट करना होगा।
रिसर्च पर आधारित इस पीजीपी वाईएल पाठ्यक्रम में एडवांस्ड टेक्नोलॉजी, डेटा, एनालिटिक्स कोर्स के साथ फाउंडेशनल बिजनेस प्रिंसिपल्स और छात्रों को इनोवेटिव प्रॉब्लम सॉल्वर्स के रूप में विकसित करने के लिए ग्लोबल पहलू शामिल किए गए हैं। यह पाठ्यक्रम बिजनेस के विकसित होते परिदृश्य और टेक्नोलॉजिकल प्रगति के अनुरूप डिजाइन किया गया है।
पीजीपी वाईएल कार्यक्रम के लिए प्रवेश प्रक्रिया में छात्रों की एकेडमिक एक्सीलेंस , आवेदन निबंध और परीक्षा स्कोर प्रदर्शन के आधार पर एक पर्सनल इंटरव्यू शामिल है। आईएसबी की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि शॉर्टलिस्ट किए गए छात्रों का इंटरव्यू बिजनेस प्रोफेशनल्स, शिक्षाविदों और वरिष्ठ पदों पर पूर्व छात्रों के एक पैनल द्वारा किया जाएगा।
शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए पीजीपी वाईएल प्रोग्राम का शुल्क 21,65,000 रुपये+जीएसटी और आवास शुल्क 3,95,000 रुपये है। कक्षा के 40 से 50 प्रतिशत छात्रों को योग्यता एवं जरूरत के आधार पर छात्रवृत्ति दी जाएगी। मेरिट छात्रवृत्ति में योग्य विद्यार्थियों को ट्यूशन शुल्क में 100 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी।
Also read CAT 2024: कैट पंजीकरण का कल आखिरी दिन, जानें पात्रता, फीस; परीक्षा पैटर्न
पीजीपी वाईएल पाठ्यक्रम सीमित कार्य अनुभव वाले विद्यार्थियों को एक बिजनेस डिजाइन लैब और इनोवेशन लैब के साथ प्रयोगात्मक अध्ययन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें छात्रों को एक अनिवार्य दो महीने की समर इंटर्नशिप करने का अवसर मिलेगा। पीजीपी वाईएल प्रोग्राम में छात्रों को आईएसबी एवं अन्य सर्वोच्च इंटरनेशनल बी-स्कूल्स की मशहूर फैकल्टी की विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा।
नए पीजीपी वाईएल प्रोग्राम के बारे में प्रोफेसर मदन पिलुटला, डीन, आईएसबी ने कहा कि आईएसबी 2001 में अपनी शुरुआत से ही विश्वस्तर की मैनेजमेंट शिक्षा प्रदान कर रहा है और भारत एवं विश्व के लिए लीडर्स का निर्माण कर रहा है।
इंडस्ट्री के लीडर्स और नियोक्ताओं के साथ हमारी बातचीत में ऐसे युवा प्रोफेशनल्स की जरूरत सामने आई, जो सीधे ऐसे पदों पर काम कर सकें, जिनके लिए व्यवसायिक कौशल के साथ डेटा एवं टेक्नोलॉजी में गहरी विशेषज्ञता की जरूरत हो। इन आवश्यकताओं के अनुरूप हमने नए ग्रेजुएट्स एवं एंट्री लेवल प्रोफेशनल्स के लिए पीजीपी वाईएल प्रोग्राम को डिजाइन किया है।