अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान ऑफलाइन आवेदन पत्र भरकर ले जाना होगा।
Abhay Pratap Singh | February 7, 2024 | 05:14 PM IST
नई दिल्ली: इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी) ने ग्रेजुएट अप्रेंटिस व टेक्निकल अप्रेंटिस के 100 रिक्तियों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया के लिए 10 और 11 फरवरी 2024 को वॉक इन इंटरव्यू के माध्यम से कैंडिडेट का चयन किया जाएगा। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.iprc.gov.in पर जाकर ऑफलाइन आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
साक्षात्कार के दौरान उम्मीदवार को ऑफलाइन आवेदन पत्र भरकर ले जाना होगा। इसके अलावा अभ्यर्थी को इंटरव्यू के समय सभी मूल दस्तावेज भी साथ में ले जाने होंगे। आईपीआरसी अप्रेंटिस भर्ती के तहत 100 रिक्तियों में से टेक्निकल अप्रेंटिस के 44 पद, ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के 41 पद व ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग) के 15 पद भरे जाएंगे। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 1 वर्ष के लिए अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग कराई जाएगी।
टेक्निकल अप्रेंटिस के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष व ग्रेजुएट अप्रेंटिस (नॉन इंजीनियरिंग/ इंजीनियरिंग) के लिए 28 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट भी दी जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को 8 हजार से 9 हजार रुपये तक का वेतन दिया जाएगा।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस पद के लिए सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक व टेक्निकल अप्रेंटिस पद के लिए दोपहर 2 बजे से शाम 4 बजे तक साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत इंटरव्यू इसरो प्रोपल्शन कॉम्प्लेक्स (आईपीआरसी), महेंद्रगिरि, तिरुनेलवेली जिला, तमिल, तमिलनाडु में आयोजित किया जाएगा।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस (इंजीनियरिंग) के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में ग्रेजुएशन की डिग्री व टेक्निशियन अप्रेंटिस के लिए संबंधित विषय में इंजीनियरिंग/प्रौद्योगिकी में डिप्लोमा फर्स्ट डिवीजन में होना चाहिए। इसके अलावा ग्रेजुएट अप्रेंटिस (गैर इंजीनियरिंग) पद के लिए ग्रेजुएशन (कला/विज्ञान/वाणिज्य) की डिग्री उम्मीदवार के पास प्रथम श्रेणी होनी चाहिए।
राजस्थान जूनियर लीगल ऑफिसर पद के लिए इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को सेंटर पर शैक्षणिक डॉक्यूमेंट ले जाना होगा। आरपीएससी आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द एडमिट कार्ड जारी करेगा।
Abhay Pratap Singh