Abhay Pratap Singh | January 31, 2024 | 06:26 PM IST | 1 min read
आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के तहत 473 पद भरे जाएंगे।
नई दिल्ली: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) 473 अप्रेंटिस रिक्तियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी 2024 को बंद कर देगा। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट iocl.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आईओसीएल अप्रेंटिस भर्ती प्रक्रिया के तहत आवेदन करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु 24 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 12 जनवरी 2024 से की जाएगी।
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए आईओसीएल द्वारा लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) में एक सही उत्तर के साथ चार विकल्प दिए जाएंगे।
योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन कर आवेदन कर सकते हैं:
आईओसीएल ने बताया कि इस भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में कुल 100 अंकों के 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तरों के लिए कोई नेगेटिव अंक नहीं काटा जाएगा।
पीएचडी डिग्री पर यूजीसी के नियमों के अनुसार कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में पीएचडी प्रवेश के लिए पात्रता मानदंड के रूप में न्यूनतम 75% अंक या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ चार साल की स्नातक डिग्री अनिवार्य है।
Abhay Pratap Singh