Interim Budget 2024: अंतरिम बजट 2024 संसद में पेश, 3000 ITI स्थापित, करोड़ों युवाओं को ट्रेनिंग, मुख्य बातें
स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। नई शिक्षा नीति 2020 के जरिये देश की शिक्षा में परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत हो रही है।
Santosh Kumar | February 1, 2024 | 01:38 PM IST
नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतरिम बजट संसद में पेश किया। वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट भाषण में कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था में पिछले 10 वर्षों में गहरा सकारात्मक परिवर्तन देखा गया है। नई शिक्षा नीति 2020 के जरिये देश की शिक्षा क्रांति में परिवर्तनकारी सुधारों की शुरुआत हो रही है।
वित्त मंत्री ने कहा कि पीएम मुद्रा योजना ने युवाओं की उद्यमशीलता आकांक्षाओं के लिए 22.5 लाख करोड़ रुपये के 43 करोड़ ऋण को मंजूरी दी है। मंत्री ने कहा, जब से भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार सत्ता में आई है, रोजगार और उद्यमिता के लिए स्थितियां बनी हैं।
स्किल इंडिया मिशन के तहत 1.4 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित किया गया है। इसके अलावा देश में 3000 नये आईटीआई स्थापित किये गये हैं। बड़ी संख्या में संस्थागत उच्च शिक्षा, अर्थात् 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए हैं।
महिला उद्यमियों को 30 करोड़ रुपये का मुद्रा ऋण भी दिया गया है। इसके साथ ही 10 वर्षों में उच्च शिक्षा में महिला नामांकन में 28% की वृद्धि हुई है। स्टीम पाठ्यक्रमों में 43% नामांकन लड़कियों और महिलाओं का है, जो दुनिया में सबसे अधिक में से एक है।
निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा की देखभाल और विकास को बेहतर बनाया जाएगा। सक्षम आंगनवाड़ी और पीएम पोषण 2.0 के तहत आंगनबाड़ियों के उन्नयन में तेजी लाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य देखभाल कवर सभी आशा कार्यकर्ताओं, सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों तक बढ़ाया जाएगा।
केंद्रीय वित्त मंत्री ने देश में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने की भी बात कही। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार योजनाएं बना रही है। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि निर्मला सीतारमण ने Interim Budget 2024 इसलिए पेश किया है क्योंकि मौजूदा सरकार का कार्यकाल जल्द ही खत्म हो रहा है। पूर्ण बजट 2024 नई सरकार के गठन के बाद जुलाई 2024 में पेश किया जाएगा। संसद का बजट सत्र 9 फरवरी तक चलेगा।
अगली खबर
]IGNOU Admission 2024: इग्नू प्रवेश 2024 सत्र के लिए पंजीकरण तिथि 15 फरवरी तक बढ़ी, डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन
उम्मीदवारों को IGNOU Admission 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेजों के रूप में स्कैन की गई तस्वीर (100 केबी से कम), स्कैन किए गए हस्ताक्षर (100 केबी से कम), शैक्षिक योग्यता की स्कैन की गई प्रति (200 केबी से कम) की आवश्यकता होगी।
Santosh Kumarविशेष समाचार
]- CLAT 2025: क्लैट स्कोर के आधार पर एडमिशन देने वाले टॉप सरकारी लॉ कॉलेज, जानें फीस, पात्रता मानदंड
- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज