Abhay Pratap Singh | August 8, 2025 | 10:41 PM IST | 1 min read
आवेदकों द्वारा भरे गए भारतीय नौसेना एसएससी ऑफिसर एप्लीकेशन की शॉर्टलिस्टिंग योग्यता डिग्री में प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर की जाएगी।
नई दिल्ली: भारतीय नौसेना (Indian Navy) ने विभिन्न ट्रेड्स के तहत शॉर्ट सर्विस कमीशन ऑफिसर्स - जून 2026 (एटी 26) कोर्स के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के लिए कल यानी 9 अगस्त, 2025 से आधिकारिक वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
इंडियन नेवी एसएससी ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 1 सिंतबर तय की गई है। ट्रेड्स/ब्रांच के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता और उनकी आयु-सीमा अलग-अलग मांगी गई है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से एसएससी ऑफिसर के कुल 260 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
अधिसूचना के अनुसार, भारतीय नौसेना एसएससी अधिकारी भर्ती के तहत एग्जिक्यूटिव ब्रांच में 57 पद और पायलट के 24 पदों पर भर्ती की जाएगी। नौसेना वायु संचालन अधिकारी (पर्यवेक्षक), एटीसी व एनएआईसी के 20-20 पद शामिल हैं। रसद के 10 पद, लॉ के 2, एजुकेशन के 15, इंजीनियर के 36, इलेक्ट्रिकल के 40 और नौसेना कॉन्सट्रक्टर के 16 पद भरे जाएंगे।
Also readSSC CHT Exam City 2025: एसएससी सीएचटी सिटी इंटिमेशन स्लिप ssc.gov.in पर जारी, परीक्षा 12 अगस्त को
आधिकारिक नोटिस में कहा गया कि, “आवेदन की शॉर्टलिस्टिंग उम्मीदवारों द्वारा योग्यता डिग्री में प्राप्त सामान्यीकृत अंकों के आधार पर की जाएगी। योग्यता डिग्री में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों को जॉइन इंडियन नेवी की वेबसाइट https://www.joinindiannavy.gov.in/files/normalisation.pdf में उल्लिखित सूत्रों का उपयोग करके सामान्यीकृत किया जाएगा।”
सब-लेफ्टिनेंट का प्रारंभिक सकल वेतन लगभग 1,10,000 रुपए प्रति माह से शुरू होता है, साथ ही अन्य भत्ते भी लागू होंगे। अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट भारतीय नौसेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर विजिट कर सकते हैं।
निम्नलिखित चरणों का पालन करके कैंडिडेट ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: