Indian Navy Recruitment 2024: भारतीय नौसेना में अग्निवीर के 300 से अधिक पद पर निकली भर्ती, 13 मई से करें आवेदन

भारतीय नौसेना में अग्निवीर के पद पर कैंडिडेट का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के आधार पर होगा।

इंडियन नेवी अग्निवीर भर्ती 2024 के तहत आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Abhay Pratap Singh | May 5, 2024 | 04:51 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय नौसेना में अग्निवीर (एमआर) 02/2024 बैच के लिए 300 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इन पदों पर अविवाहित पुरुष और अविवाहित महिला उम्मीदवारों के लिए 13 मई 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://agniveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते है। उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई 2024 तय की गई है। आवेदन के लिए कैंडिडेट को 550 रुपये शुल्क तथा 18% जीएसटी का भुगतान करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा-

मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उम्मीदवार कक्षा 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए। वहीं, आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 1 नवंबर 2003 से 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो।

मासिक वेतन-

अग्निवीर को ग्रेच्युरी और पेंशन संबंधित लाभ नहीं दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवारों को प्रत्येक साल अलग-अलग मासिक वेतन दिया जाएगा:

  • पहले साल - 30 हजार रुपये प्रतिमाह
  • दूसरे साल - 33 हजार रुपये प्रतिमाह
  • तीसरे साल - 36,500 रुपये प्रतिमाह
  • चौथे साल - 40,000 रुपये प्रतिमाह

Also read Indian Army TES-52 Recruitment 2024: भारतीय सेना टीईएस-52 भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन 13 मई से

अग्निवीर (एमआर) 02/2024 बैच की चयन प्रक्रिया दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण में उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग के लिए भारतीय नौसेना प्रवेश परीक्षा (INET) आयोजित की जाएगी। द्वितीय चरण में शारीरिक दक्षता परीक्षा, लिखित परीक्षा तथा भर्ती चिकित्सा परीक्षा आयोजित होगी।

चरण-1 की परीक्षा सीबीटी मोड में आयोजित की जाएगी। पेपर में कुल 50 प्रश्न होंगे। प्रश्नपत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होगा। प्रश्न पत्र की अवधि 30 मिनट की होगी। प्रश्नपत्र में दो खंड विज्ञान एवं गणित और सामान्य जागरूकता से प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर के लिए चौथाई अंक काटा जाएगा।

नोटिस में कहा गया कि एक से अधिक आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की पात्रता निरस्त कर दी जाेगी। चयन प्रक्रिया के लिए आयोजित चरण-2 परीक्षा पैटर्न, शारीरिक मापदंड सहित अन्य जानकारी उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।

[

विशेष समाचार

]
[

नवीनतम शिक्षा समाचार

]