Indian Army TES-52 Recruitment 2024: भारतीय सेना टीईएस-52 भर्ती अधिसूचना जारी, आवेदन 13 मई से

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए पंजीकरण करना होगा। भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 90 पदों को भरना है।

इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जून है। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | May 4, 2024 | 04:01 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय सेना ने जनवरी 2025 बैच के लिए सेना तकनीकी प्रवेश योजना-52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 मई से आधिकारिक वेबसाइट joinindianArmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है।

इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए पंजीकरण करना होगा। भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 90 पदों को भरना है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने के बीच होनी चाहिए।

Background wave

TES-52 Recruitment 2024: पात्रता मानदंड

केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की है, भारतीय सेना टीईएस-52 भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही भर्ती के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 परीक्षा पास करना अनिवार्य है।

चयन प्रक्रिया की बात करें तो पहले चरण में उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में एसएसबी इंटरव्यू होगा। तीसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है। अंत में मेडिकल जांच होगी।

Also readIndian Army TGC 140 Course 2025: इंडियन आर्मी टीजीसी 140वें पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू

Indian Army TES-52 2024: आवेदन प्रक्रिया

उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके भारतीय सेना टीईएस-52 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

  • आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, Register पर क्लिक करके पोर्टल पर रेजिस्टर करें।
  • पंजीकृत होने के बाद मोबाइल नंबर पर पंजीकरण आईडी मिलेगा।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें, आवेदन पत्र भरें।
  • महत्वपूर्ण दस्तावेज अपलोड करें पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications