Santosh Kumar | May 4, 2024 | 04:01 PM IST | 1 min read
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए पंजीकरण करना होगा। भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 90 पदों को भरना है।
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने जनवरी 2025 बैच के लिए सेना तकनीकी प्रवेश योजना-52 भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 13 मई से आधिकारिक वेबसाइट joinindianArmy.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 13 जून 2024 है।
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए पंजीकरण करना होगा। भारतीय सेना के इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 90 पदों को भरना है। इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 16 वर्ष 6 महीने और अधिकतम आयु 19 वर्ष 6 महीने के बीच होनी चाहिए।
केवल वे उम्मीदवार जिन्होंने मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्डों से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में न्यूनतम 60% अंकों के साथ 10+2 परीक्षा या इसके समकक्ष उत्तीर्ण की है, भारतीय सेना टीईएस-52 भर्ती के लिए पात्र हैं। इसके साथ ही भर्ती के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 परीक्षा पास करना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया की बात करें तो पहले चरण में उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा होगी। दूसरे चरण में एसएसबी इंटरव्यू होगा। तीसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया होती है। अंत में मेडिकल जांच होगी।
Also readIndian Army TGC 140 Course 2025: इंडियन आर्मी टीजीसी 140वें पाठ्यक्रम के लिए आवेदन शुरू
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके भारतीय सेना टीईएस-52 2024 भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-
रिपोर्ट्स के अनुसार, परिणाम मई 2024 के तीसरे सप्ताह में जारी होने की उम्मीद है। जो छात्र अपने परिणामों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वे घोषित होने के बाद सीआईएससीई की आधिकारिक वेबसाइट results.cisce.org पर देख सकेंगे।
Santosh Kumar