Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना में एसएससी के 381 रिक्तियों के लिए आवेदन शुरू, 21 फरवरी अंतिम तिथि
भारतीय सेना भर्ती अभियान के तहत एसएससी 381 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
Abhay Pratap Singh | January 24, 2024 | 08:08 PM IST
नई दिल्ली: भारतीय सेना ने शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के अनुदान के लिए अविवाहित महिला व अविवाहित पुरुष और रक्षा कर्मियों की विडोज से आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी तय की गई है।
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 381 रिक्तियों पर भर्तियां की जाएंगी। जिनमें से एसएससी टेक पुरुष के 350 पद, एसएससी महिला टेक के 29 पद व 2 पद रक्षा कर्मियों की विडोज के भरे जाएंगे। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
भारतीय सेना एसएससी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास स्नातक (ग्रेजुएशन) में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स के अंतिम वर्ष की पढ़ाई करने वाले अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।
Indian Army SSC Tech 2024: जानें आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार नीचे दिए गए बिन्दुओं की मदद से भारतीय सेना शॉर्ट सर्विस कमीशन के लिए एप्लिकेशन फॉर्म भर सकते हैं:
- आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।
- पहले “ऑफिसर एंट्री अप्लाई/लॉगिन” पर क्लिक करें।
- उसके बाद “पंजीकरण” पर क्लिक करें, फिर रजिस्ट्रेशन करें।
- रजिस्ट्रेशन के समय लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज कर लॉगिन करें।
- मांगी गई आवश्यक जानकारी भरकर दस्तावेज अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान कर आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल लें।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 20 से 27 वर्ष होनी चाहिए, यानी कि 2 अक्टूबर 1997 से 1 अक्टूबर 2004 के बीच जन्में उम्मीदवार ही आवेदन के लिए पात्र होंगे। वहीं, भारतीय रक्षा कर्मियों की विधवाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है, आयु की गणना 1 अक्टूबर 2024 से की जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- Sainik School Admission: क्या आपके बच्चे की उम्र सैनिक स्कूल के लिए सही है? यहां चेक करें
- CAT 2024: कैट 2024 में 70-80 पर्सेंटाइल स्वीकार करने वाले टॉप एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और प्लेटमेंट जानें
- CLAT 2025: क्लैट स्कोर पर एडमिशन देने वाले टॉप प्राइवेट लॉ कॉलेज, जानें फीस, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CAT 2024: कैट 50-60 पर्सेंटाइल पर एमबीए एडमिशन वाले कॉलेजों की लिस्ट, जानें शुल्क, एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- CLAT 2025 Exam: एनएलयू के अलावा भारत के शीर्ष 10 लॉ कॉलेज; एलिजिबिलिटी, फीस और पैकेज जानें
- CAT Score Vs Percentile: कैट स्कोर बनाम पर्सेंटाइल, जानें कैलकुलेशन का तरीका, सेक्शन वाइज एनालिसिस
- CAT 2024: कम कैट स्कोर स्वीकार करने वाले टॉप 10 एमबीए कॉलेज; एलिजिबिलिटी और फीस जानें
- CAT 2024: आईआईएम इंदौर एमबीए एडमिशन, कैट कटऑफ पर्सेंटाइल, चयन प्रक्रिया, पीआई वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम लखनऊ के एमबीए प्रवेश मानदंड में कैट एग्जाम को 60% वेटेज
- CAT Exam 2024: आईआईएम और आईआईटी एमबीए के लिए किसे चुनें? जानें विस्तृत विश्लेषण, प्लेसमेंट, सैलरी पैकेज