IMC Recruitment 2024: इंदौर नगर पालिका निगम में कैशियर, फायरमैन सहित 306 पदों पर आवेदन शुरू, लास्ट डेट 5 अगस्त
Abhay Pratap Singh | July 29, 2024 | 04:22 PM IST | 2 mins read
इंदौर नगर निगम भर्ती के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को 22,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।
नई दिल्ली: मध्यप्रदेश की इंदौर नगर पालिका निगम (IMC) ने तृतीय श्रेणी, चतुर्थ श्रेणी और संविदा के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.imcindore.mp.gov.in के माध्यम से आईएमसी भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं।
इंदौर नगर पालिक भर्ती 2024 के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 5 अगस्त तय की गई है। आईएमसी भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई से शुरू की गई है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस भर्ती अभियान के तहत कुल 306 रिक्तयां भरी जाएंगी।
आईएमसी भर्ती 2024 के माध्यम चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति सहायक ग्रेड-3, लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, उपयंत्री, समयपाल, माली प्रशिक्षित, सहायक राजस्व निरीक्षक, कैशियर, अपर स्वच्छता पर्यवेक्षक (चतुर्थ श्रेणी), सफाई संरक्षक, सहायक अतिक्रमण अधिकारी और सहायक सामुदायिक अधिकारी के पदों पर की जाएगी। इसके अलावा, संविदा के तहत लीडिंग फायरमैन, फायरमैन, ड्राइवर और सफाई संरक्षक के पद भरे जाएंगे।
आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणियों के लिए अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष निर्धारित की गई है। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। आवेदक मूल रूप से मध्यप्रदेश का निवासी होना चाहिए।
आईएमसी भर्ती के लिए उम्मीदवार कक्षा 10वीं, कक्षा 12वीं पास हो। इसके अलावा, अग्निशमन डिप्लोमा कोर्स, इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। पद के अनुसार उम्मीदवारों से शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग मांगी गई है। पात्रता मानदंड व भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
Indore Municipal Corporation Bharti 2024: आवेदन कैसे करें?
इंदौर नगर पालिका भर्ती 2024 के लिए अभ्यर्थियों को ऑफलाइन फॉर्म नगर निगम में जमा करना होगा। अभ्यर्थियों को आवेदन पत्र सक्षम अधिकारी या स्वयं से सत्यापित प्रमाण पत्रों की प्रति के साथ भेजना होगा। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 22,200 रुपये से लेकर 34,800 रुपये तक का मासिक वेतन दिया जाएगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल