आईआईटी रुड़की ने स्वदेशी नवाचार एवं कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘टेक फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ पहल शुरू की
Abhay Pratap Singh | March 4, 2025 | 03:22 PM IST | 2 mins read
Tech for Transformation: इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक ईवी प्रशिक्षण सुविधा और प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IIT Roorkee) ने अपनी नई पहल ‘टेक फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। आईआईटी रुड़की के इंडस्ट्री एक्सेलेरेटर आरती (AARTI) द्वारा विकसित इस पहल का उद्देश्य स्वदेशी नवाचार, उद्यमशीलता और उभरती प्रौद्योगिकियों में कौशल विकास को बढ़ावा देना है।
आईआईटी रुड़की के ‘टेक फॉर ट्रांसफॉर्मेशन’ लॉन्च कार्यक्रम में उत्तराखंड सरकार के तकनीकी शिक्षा सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, आईएएस मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह पहल आईसीआईसीआई फाउंडेशन के उदार समर्थन तथा हाइड्रोकार्बन सेक्टर स्किल काउंसिल एवं अंबुजा फाउंडेशन के सहयोग से संभव हुई है।
इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में रोजगार क्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक ईवी प्रशिक्षण सुविधा और प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया।
इसके अतिरिक्त, आईआईटी रुड़की ने कॉलेज के छात्रों के लिए ग्रीन हाइड्रोजन और ई वाहन पर एक एडवांस पाठ्यक्रम शुरू किया। आईआईटी रुड़की के नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र में एक स्टार्टअप, भूमिकैम प्राइवेट लिमिटेड ने किसानों और स्कूली छात्रों को लाभ पहुंचाने के लिए “कृषि के लिए ड्रोन” पर एक कार्यशाला आयोजित की।
Also read IIT Roorkee: आईआईटी रुड़की ने भारतीय मानक ब्यूरो के सहयोग से 14 विभागों में मानक क्लब स्थापित किया
जेबीआईटी देहरादून, टीएचडीसी - आईएचईटी टिहरी, रुड़की इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फोनिक्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस और एबीएन स्कूल के छात्र इन पाठ्यक्रमों और कार्यशाला में भाग लिया। लॉन्च कार्यक्रम में महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचएसएससी, हेला लाइटिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं सहारनपुर टेस्टिंग इंस्ट्रूमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड जैसे उद्योग के नेताओं की सक्रिय भागीदारी देखी गई।
आईआईटी रुड़की आईहब दिव्यसम्पर्क, टीआईडीईएस के इनक्यूबेटर्स एवं टीएचडीसी, इन्वेस्ट उत्तराखंड, रबर, केमिकल एवं पॉलीमर सेक्टर स्किल काउंसिल, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी), इन्वेस्ट उत्तराखंड के प्रतिनिधियों ने भी उद्योग-अकादमिक सहयोग को मजबूत करने और टिकाऊ क्षेत्रों में तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने पर आकर्षक चर्चाओं में भाग लिया।
डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, आईएएस ने प्रभावशाली कौशल विकास कार्यक्रम बनाने में आईआईटी रुड़की के प्रयासों की सराहना की।
इस अवसर पर बोलते हुए आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो कमल किशोर पंत ने नवाचार को बढ़ावा देने में उद्योग-अकादमिक भागीदारी के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, “टेक फॉर ट्रांसफॉर्मेशन पहल छात्रों, उद्यमियों एवं व्यावसायिकों को ईवी, ग्रीन हाइड्रोजन एवं ड्रोन एप्लिकेशन जैसी उभरती प्रौद्योगिकियों में अत्याधुनिक कौशल के साथ सशक्त बनाएगी।”
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट