IIT Mandi 12वें दीक्षांत समारोह में 636 छात्रों को प्रदान करेगा डिग्री, 28 सितंबर को आयोजन

आईआईटी मंडी के 12वें दीक्षांत समारोह में 297 स्नातक, 284 स्नातकोत्तर और 55 पीएचडी विद्यार्थियों को संस्थान की ओर से डिग्री प्रदान की जाएगी।

आईआईटी मंडी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त) करेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
आईआईटी मंडी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त) करेंगे। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

Santosh Kumar | September 23, 2024 | 01:05 PM IST

मंडी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मंडी 28 सितंबर 2024 को अपना 12वां दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है। दीक्षांत समारोह में संस्थान की ओर से कुल 636 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। समारोह में विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम में 297 स्नातक, 284 स्नातकोत्तर और 55 पीएचडी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मनोज जैन आईआईटी मंडी के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। मनोज जैन ने एमएनआईटी जयपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया और 1991 में प्रोबेशनरी इंजीनियर के रूप में बीईएल में शामिल हुए।

आईआईटी मंडी के 12वें दीक्षांत समारोह पर अपने विचार साझा करते हुए आईआईटी मंडी के निदेशक लक्ष्मीधर बेहरा ने कहा, "मैं अपने सभी स्नातक छात्रों को हार्दिक बधाई देता हूं। मैं उनके लिए एक संपूर्ण जीवन और आगे की सफल पेशेवर यात्रा की कामना करता हूं।"

Also readIIT Delhi Convocation: आईआईटी दिल्ली के 55वें दीक्षांत समारोह में 2656 स्नातकों को मिली डिग्री और डिप्लोमा

बेहरा ने आगे कहा कि मुझे उम्मीद है कि छात्र अपने चुने हुए क्षेत्रों के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और अटूट समर्पण के साथ आईआईटी मंडी के मूल्यों को बनाए रखेंगे और जहां भी जाएंगे हमारे संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

आईआईटी मंडी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल कंवल जीत सिंह ढिल्लों (सेवानिवृत्त) करेंगे। इस कार्यक्रम में आईआईटी रोपड़ के निदेशक राजीव आहूजा, डीआरडीओ के ईआर और आईपीआर के निदेशक नरेंद्र कुमार आर्य और ब्रेनवेव साइंस के सीईओ कृष्ण इका भी शामिल होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications