आईआईटी मद्रास एनपीटीईएल पर खेलों में शुरू करेगा 5 नए पाठ्यक्रम, भारत को वैश्विक शतरंज पावरहाउस बनाने का लक्ष्य
Saurabh Pandey | July 13, 2024 | 02:26 PM IST | 2 mins read
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि शतरंज एक बहुत ही दिलचस्प और विचारोत्तेजक खेल है, जिसमें बहुत सारे पैटर्न-मिलान और रणनीतियां शामिल हैं। भारत को वैश्विक शतरंज पावरहाउस बनाने के उद्देश्य से आईआईटी मद्रास ऐसे प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए बहुत उत्सुक है।
नई दिल्ली : आईआईटी मद्रास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स साइंस एंड एनालिटिक्स (सीईएसएसए) ने प्रौद्योगिकी-संचालित उपकरणों का उपयोग करके भारत को एक वैश्विक शतरंज पावरहाउस बनाने की योजना बनाई है। इनका उद्देश्य प्रशंसकों की भागीदारी को बढ़ाना, धोखाधड़ी को रोकने के लिए महासंघों को समाधान प्रदान करना और जमीनी स्तर पर खेल को आगे बढ़ाने के लिए शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम तैयार करना है।
संस्थान ने ये घोषणाएं आईआईटी मद्रास सीईएसएसए द्वारा नई दिल्ली में आयोजित किए जा रहे 'स्पोर्ट्स टेक स्टार्ट अप कॉन्क्लेव' के दूसरे दिन कीं। यह कॉन्क्लेव ड्रीम स्पोर्ट्स, वेदांता और एसएफए प्ले द्वारा प्रायोजित है।
आईआईटी मद्रास सीईएसएसए अपनी खेल शिक्षा पहल के हिस्से के रूप में कौशल उन्नयन के लिए पाठ्यक्रम पेश करने और भारत में खेल मूल्य श्रृंखला में विभिन्न खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने के लिए विशिष्ट कदम उठाने की भी योजना बना रहा है।
इन पाठ्यक्रमों पर विचार
छात्रों के लिए एआई/एमएल और डेटा साइंस सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों पर भी विचार किया जा रहा है, जिसमें खेल के उदाहरण भी शामिल हैं। आईआईटी एम भविष्य में बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस कोर्स और बैचलर्स और मास्टर्स इन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट भी शुरू करने की योजना बना रहा है।
एनपीटीईएल पर खेलों में पांच नए पाठ्यक्रम
इन पहलों में खिलाड़ियों, पीई प्रशिक्षकों, कोचों, रेफरी, विश्लेषकों, शरीर विज्ञानियों, पोषण विशेषज्ञों, अंपायरों, स्पोर्ट्स प्रजेंटर और प्रबंधन कर्मियों को शामिल किया जाएगा। इसके तहत आईआईटी मद्रास सीईएसएसए ने आने वाले महीनों में एनपीटीईएल पर खेलों में पांच नए पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है।
कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के महानिदेशक संदीप प्रधान ने कहा कि यह सिर्फ एक शुरुआत है। हमने आईआईटी मद्रास के साथ काम करना शुरू कर दिया है और इसमें काफी सहयोग करने की गुंजाइश है। हम अपने सहयोग को और मजबूत करना चाहेंगे। सभी उद्यमियों के लिए, हम स्टार्ट-अप का समर्थन करना चाहते हैं। पूरे देश को आईआईटी मद्रास पर गर्व है।
आईआईटी मद्रास के निदेशक प्रोफेसर वी. कामकोटि ने कहा कि शतरंज एक बहुत ही दिलचस्प और विचारोत्तेजक खेल है, जिसमें बहुत सारे पैटर्न-मिलान और रणनीतियां शामिल हैं। भारत को वैश्विक शतरंज पावरहाउस बनाने के उद्देश्य से आईआईटी मद्रास ऐसे प्लेटफॉर्म विकसित करने के लिए बहुत उत्सुक है।
आईआईटीएम सीईएसएसए द्वारा लॉन्च किए जाने वाले सभी खेल पाठ्यक्रमों में मजबूत उद्योग संपर्क के साथ-साथ एथलीटों और खेल संघों के लिए खेल विज्ञान और उत्पाद विकास में आईआईटीएम सीईएसएसए की विभिन्न पहलों के साथ जुड़ाव होगा। इनमें से कुछ पाठ्यक्रम विशिष्ट कार्यक्षेत्र में अग्रणी खिलाड़ियों के साथ साझेदारी में विकसित किए जाएंगे। छात्रों को इन पाठ्यक्रमों में से कुछ के हिस्से के रूप में मीडिया प्लेटफार्मों के लिए एनालिटिक्स विकसित करने और विभिन्न स्पोर्ट्स टेक स्टार्टअप के संपर्क में आने का भी मौका मिलेगा।
अगली खबर
]IIT Madras Brain Research: आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र ने ‘ब्रेन रिसर्च’ के लिए 41 करोड़ रुपये किए दान
आईआईटी मद्रास के सुधा गोपालकृष्णन ब्रेन सेंटर ने एक विश्व स्तरीय हाई-थ्रूपुट हिस्टोलॉजी पाइपलाइन विकसित की है, जो पूरे मानव मस्तिष्क को उच्च-रिजॉल्यूशन डिजिटल इमेज वॉल्यूम में संसाधित करती है।
Abhay Pratap Singh | 2 mins readविशेष समाचार
]- VBSA Bill: लोकसभा ने 'विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक' को संयुक्त समिति को भेजने की दी मंजूरी, जानें महत्व
- Govt in Lok Sabha: केवीएस में 10,173 पद रिक्त; 2014 से भर्ती और कॉन्ट्रैक्ट टीचरों का साल-वार विवरण जारी
- एसएमवीडीआईएमई में हिंदुओं के लिए आरक्षण और मुस्लिम छात्रों को स्थानांतरण करने की मांग को लेकर प्रदर्शन
- IIM Indore Admission Guidelines 2026-28: आईआईएम इंदौर ने पीजीपी एडमिशन गाइडलाइंस जारी की, पात्रता मानदंड जानें
- IIT Bombay News: महाराष्ट्र सरकार आईआईटी बॉम्बे का नाम बदलने के लिए केंद्र को लिखेगी पत्र, सीएम ने दी जानकारी
- दिल्ली का भलस्वा स्लम: आधार कार्ड और गंदगी से गुम हुई शिक्षा
- Nobel Prize in Economics 2025: जोएल मोकिर, फिलिप एगियन और पीटर हॉविट को मिलेगा अर्थशास्त्र का नोबेल पुरस्कार
- भारत में 33 लाख से अधिक छात्र एकल-शिक्षक स्कूलों पर निर्भर, उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक नामांकन
- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज