IIT Madras Pravartak ने डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन में भाग लेने के लिए मांगे आवेदन, अंतिम तिथि 24 नवंबर

Santosh Kumar | November 13, 2024 | 12:56 PM IST | 1 min read

डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन में शीर्ष टीमों को इनक्यूबेशन, प्रमाणन और आईआईटी मद्रास में अनुसंधान समुदाय के साथ काम करने का अवसर मिलेगा।

आईआईटी मद्रास डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन के लिए आवेदन जारी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी मद्रास डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन के लिए आवेदन जारी है। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज फाउंडेशन ने डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकाथॉन के लिए आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस हैकाथॉन का उद्देश्य देश के अग्रणी डेवलपर्स और इंजीनियरों को एक साथ लाकर डेटाबेस से जुड़ी महत्वपूर्ण चुनौतियों का समाधान खोजना है। इस कार्यक्रम में जीतने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार राशि मिलेगी। आवेदन की जानकारी इस लेख में आगे दी गई है।

डेटाबेस इंजीनियरिंग हैकथॉन में भाग लेने के लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2024 है। उम्मीदवार दिए गए लिंक के माध्यम से पंजीकरण कर सकते हैं –https://www.hackerearth.com/challenges/hackathon/iitm-pravartak/

IIT Madras Pravartak: प्रतिभागियों को मिलेगी पुरस्कार राशि

इसके तहत प्रतिभागियों को डेटाबेस इंजीनियरिंग में अपनी विशेषज्ञता दिखाने और पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। प्रथम स्थान पाने वाले विजेता को 3 लाख रुपये, जबकि दूसरे और तीसरे स्थान पाने वाले विजेताओं को क्रमशः 2 और 1 लाख रुपये दिए जाएंगे।

आईआईटी मद्रास के निदेशक वी. कामकोटि ने कहा कि हैकथॉन देश भर के डेवलपर्स को वास्तविक दुनिया की तकनीकी चुनौतियों से जोड़ने और डेटाबेस इंजीनियरिंग में नवाचार को बढ़ावा देने का एक प्रयास है।

Also readआईआईटी मद्रास प्रवर्तक ने स्वयं प्लस के साथ मिलकर सेमीकंडक्टर क्षेत्र में लॉन्च किया ट्रेनिंग प्रोग्राम

प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे

इसमें शीर्ष टीमों को इनक्यूबेशन, प्रमाणन और आईआईटी मद्रास में अनुसंधान समुदाय के साथ काम करने का अवसर मिलेगा। प्रवर्तक फाउंडेशन के सीईओ एमजे शंकर रमन ने कहा, "हमारा उद्देश्य डेटाबेस सिस्टम में नवाचार को बढ़ावा देना है।

यह हैकाथॉन प्रतिभागियों को अपने तकनीकी कौशल को निखारने और डेटा इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने में मदद करेगा। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे और शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को विशेष मान्यता दी जाएगी।

बता दें कि आईआईटी-एम प्रवर्तक टेक्नोलॉजीज एक सेक्शन 8 कंपनी है जो सेंसर, नेटवर्किंग और कंट्रोल सिस्टम में इनोवेशन पर काम करती है। यह भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित है और आईआईटी मद्रास द्वारा संचालित है।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications