आईआईटी मद्रास ग्लोबल और आइडियाबाज ने टियर 2, 3 शहरों में स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी की
Abhay Pratap Singh | September 24, 2025 | 12:30 PM IST | 2 mins read
आईआईटी मद्रास के 13 संकाय सदस्य मार्गदर्शक और निर्णायक मंडल के सदस्य के रूप में कार्य करेंगे तथा उद्यमियों को उनकी यात्रा के प्रत्येक चरण में मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास ग्लोबल (IIT Madras Global) और मीडिया-इंटीग्रेटेड स्टार्टअप प्लेटफॉर्म ‘आइडियाबाज’ (Ideabaaz) ने नॉलेज और रिसर्च के लिए साझेदारी की है। इस सहयोग का उद्देश्य भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम को टियर 2 और टियर 3 शहरों तक ले जाकर समावेशिता, दृश्यता और पहुंच को बढ़ावा देना है। साथ ही, भारत के शहरी-ग्रामीण नवाचार अंतर को कम करना और संस्थापकों को उनके विचारों को शुरुआती चरण से लेकर यूनिकॉर्न और आईपीओ तक विकसित करने में सशक्त बनाना है।
प्रेस रिलीज के अनुसार, आईआईटी मद्रास के 13 संकाय सदस्य मेंटर और जूरी सदस्य के रूप में काम करेंगे और उद्यमियों को उनकी यात्रा के हर चरण में मार्गदर्शन देंगे। आइडियाबाज एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो स्टार्टअप्स को फंडिंग, मेंटरशिप, निवेशक मिलान, मास्टरक्लास, व्यावसायिक सेवाओं और वैश्विक बाजार तक पहुंच प्रदान करता है।
इस पहल प्रकाश डालते हुए आईआईटी मद्रास ग्लोबल के सीईओ थिरुमलाई माधवनारायण ने कहा, “आईआईटी मद्रास ग्लोबल, आइडियाबाज के नॉलेज पार्टनर के रूप में समावेशी नवाचार को बढ़ावा देने और जमीनी स्तर पर उद्यमशीलता को सशक्त बनाने के लिए डिजाइन किए गए एक परिवर्तनकारी मंच को सशक्त बना रहा है। यह स्थानीय प्रतिभा को वैश्विक अवसरों से जोड़ता है, जो स्थायी सामाजिक और आर्थिक प्रभाव डालता है।”
आइडियाबाज के संस्थापक और सीईओ जीत वाघ ने कहा, “आइडियाबाज के साथ, हमारा उद्देश्य उद्यमिता को लोकतांत्रिक बनाना और यह दिखाना है कि नवाचार कहीं से भी आ सकता है - चाहे वह कोई महानगर हो, कोई टियर 2 शहर हो या भारत का सबसे छोटा कस्बा। इन कहानियों को हर भारतीय भाषा में बताकर हम यह साबित करना चाहते हैं कि सपनों की कोई सीमा नहीं होती और न ही अवसरों की।”
IIT Madras Global and Ideabaaz sign MoU: आईडियाबाज प्लेटफॉर्म
The Ideabaaz TV Show (आइडियाबाज टीवी शो) - सीजन-1 में, 26 एपिसोड ज़ी नेटवर्क और प्रमुख ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर देशभर में प्रसारित किए जा रहे हैं, जो 20 करोड़ से अधिक घरों तक पहुंचेंगे। इस सीरीज में 78 स्टार्टअप और जमीनी स्तर के इनोवेटर्स शामिल होंगे, जो लाखों लोगों को प्रेरित करेंगे और सभी के लिए उद्यमिता को एक आकांक्षापूर्ण विषय बनाएंगे।
The Ideabaaz Expo and Dangal (आइडियाबाज एक्सपो और दंगल) - एक जमीनी स्तर का नवाचार मेला और लाइव डेमो डे है, जहां ग्रामीण उद्यमी ग्राम-स्तरीय मंचों पर अपने विचार साझा करेंगे। शीर्ष नवाचारों को मार्गदर्शन, वित्त पोषण और राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा। यह एक्सपो 100 शीर्ष स्टार्टअप्स को 1,000 से अधिक वैश्विक निवेशकों से जोड़ेगा।
अगली खबर
]विशेष समाचार
]- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी
- NEET UG 2025: उत्तर प्रदेश के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेज कौन से हैं? पात्रता, फीस और रैंक जानें
- NEET UG 2025 Counselling: एम्स दिल्ली के लिए नीट में कितने मार्क्स चाहिए? जानें संभावित कैटेगरी वाइज कटऑफ
- Parakh Rashtriya Sarvekshan: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा- स्कूली शिक्षा की स्थिति चिंताजनक, मोदी सरकार उदासीन
- Bihar Govt Jobs: 35% आरक्षण अब सिर्फ बिहार की स्थायी निवासी महिलाओं के लिए, बीपीएससी ने जारी की अधिसूचना
- NEET UG 2025: सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की कितनी सीटें? पिछले साल हुई बढ़ोतरी, जानें राज्यवार डिटेल