Abhay Pratap Singh | September 4, 2025 | 01:24 PM IST | 1 min read
आईआईटी मद्रास ने इंजीनियरिंग के अलावा समग्र, नवाचार और एसडीजी कैटेगरी में भी पहला स्थान हासिल किया है।
नई दिल्ली: शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार की ओर से आज राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2025 (NIRF Ranking 2025) की घोषणा इंजीनियरिंग सहित कुल 17 कैटेगरी के लिए कर दी की गई है। एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 इंजीनियरिंग कैटेगरी में आईआईटी मद्रास ने पिछले वर्ष की तरह इस साल भी शीर्ष स्थान हासिल किया है।
एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2025 में आईआईटी दिल्ली ने दूसरा स्थान और आईआईटी बॉम्बे ने तीसरा स्थान हासिल किया है। एनआईआरएफ 2025 रैंकिंग इंजीनियरिंग कैटेगरी में शीर्ष 5 स्थानों पर वही आईआईटी संस्थान हैं, जबकि आईआईटी हैदराबाद ने आईआईटी गुवाहाटी को पछाड़कर शीर्ष 10 में जगह बना ली है।
एनआईआरएफ इंडिया रैंकिंग 2025 इंजीनियरिंग श्रेणी में आईआईटी हैदराबाद ने 7वां स्थान हासिल किया है, जिससे आईआईटी गुवाहाटी आठवें स्थान पर पहुंच गया है। आईआईटी तिरुचपल्ली और आईआईटी बीएचयू पिछले साल की तरह क्रमशः 9वें और 10वें स्थान पर है। आईआईटी गुवाहाटी ने 2024 में शीर्ष इंजीनियरिंग कैटेगरी में सातवां स्थान हासिल किया था।
आईआईटी रुड़की ने आर्किटेक्चर एंड प्लानिंग कैटेगरी में एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है। वहीं, एनआईटी कालीकट, आईआईटी खड़गपुर, आईआईईएसटी शिबपुर और जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली क्रमशः दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हैं।
Also readNIRF Ranking 2025 (Out) LIVE: एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 जारी, आईआईटी मद्रास टॉप पर कायम
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास ने एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 में इंजीनियरिंग के अलावा समग्र, नवाचार और एसडीजी कैटेगरी में भी पहला स्थान हासिल किया है। अधिक जानकारी और नवीनतम अपडेट के लिए एनआईआरएफ की ऑफिशियल वेबसाइट www.nirfindia.org पर विजिट कर सकते हैं।
एनआईआरएफ रैंकिंग 2025 के अनुसार भारत के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची नीचे सारणी में जांच सकते हैं:
एनआईआरएफ इंजीनियरिंग रैंकिंग 2025 | शीर्ष 10 इंजीनियरिंग कॉलेज |
---|---|
1 | आईआईटी मद्रास |
2 | आईआईटी दिल्ली |
3 | आईआईटी बॉम्बे |
4 | आईआईटी कानपुर |
5 | आईआईटी खड़गपुर |
6 | आईआईटी रुड़की |
7 | आईआईटी हैदराबाद |
8 | आईआईटी गुवाहाटी |
9 | आईआईटी तिरुचिरापल्ली |
10 | आईआईटी बीएचयू |