IIT JAM Registration 2025: आईआईटी जैम पंजीकरण कल से jam2025.iitd.ac.in होगा शुरू, अंतिम तिथि 11 अक्टूबर

आईआईटी जैम 2025 प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगले साल 2 फरवरी को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा।

आईआईटी जैम 2025 का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी जैम 2025 का आयोजन आईआईटी दिल्ली द्वारा किया जाएगा। (स्त्रोत-आधिकारिक वेबसाइट)

Abhay Pratap Singh | September 2, 2024 | 10:04 AM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (IIT Delhi) कल यानी 3 सितंबर से संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स 2025 (JAM 2025) के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाकर IIT JAM 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

जैम 2025 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अक्टूबर 2024 है। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को शुल्क का भी भुगतान करना होगा। पंजीकृत उम्मीदवारों के लिए आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को आयोजित होगी। इस वर्ष, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी दिल्ली द्वारा आईआईटी जैम 2025 का आयोजन किया जा रहा है।

स्नातक (UG) की डिग्री रखने वाले या वर्तमान में स्नातक कार्यक्रम के अंतिम वर्ष में अध्ययनरत छात्र आवेदन के लिए पात्र हैं। जैम 2025 परीक्षा सात टेस्ट पेपर रसायन विज्ञान, भूविज्ञान, गणित, जैव प्रौद्योगिकी, अर्थशास्त्र, गणितीय सांख्यिकी और भौतिकी के लिए आयोजित की जाएगी। छात्र अधिकतम दो टेस्ट पेपर में शामिल हो सकते हैं।

Also readUoS:साउथेम्पटन विश्वविद्यालय ने भारतीय कैंपस के लिए पेश की योजना, आठ साल में 5500 छात्रों को मिलेगा प्रवेश

ज्वाइंट एडमिशन टेस्ट फॉर मास्टर्स (JAM) का आयोजन विभिन्न स्नातकोत्तर (PG) कार्यक्रमों में 3,000 सीटें भरने के लिए हर साल किया जाता है। इन कार्यक्रमों में एमएससी, एमएससी (टेक), एमएससी - एमटेक डुअल डिग्री, एमएस (रिसर्च), संयुक्त एमएससी - पीएचडी और एमएससी - पीएचडी डुअल डिग्री कार्यक्रम शामिल है।

नोटिस में कहा गया कि, “एक अभ्यर्थी को केवल एक ही आवेदन पत्र भर सकता है, भले ही वह दो परीक्षाएं देना चाहता हो।” आईआईटी जैम 2025 एंट्रेंस एग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित होगी। जैम 2025 का आयोजन देश भर के लगभग 100 शहरों में किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

IIT JAM 2025: आवेदन कैसे करें?

उम्मीद नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आसानी से आईआईटी जैम 2025 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं:

  • आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर उपलब्ध पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें।
  • कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें।
  • आईआईटी जैम 2025 आवेदन फॉर्म जमा करें।
  • इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकालकर रख लें।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications