बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में सफल कैंडिडेट को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। आयोग जल्द ही बीपीएससी 69वीं सीसीई इंटरव्यू शेड्यूल जारी होगा।
Abhay Pratap Singh | September 2, 2024 | 09:09 AM IST
नई दिल्ली: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी मुख्य परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बीपीएससी 69वीं सीसीई मेन्स रिजल्ट में कुल 1,005 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं।
आयोग ने बताया कि मुख्य परीक्षा में 3,444 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे, जिनमें से कुल 1,005 कैंडिडेट ही 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। आयोग ने इन उम्मीदवारों के रोल नंबर जारी कर दिए हैं। बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल होने के लिए पात्र हैं।
बीपीएससी 69वीं सीसीई मुख्य परीक्षा 3 से 5 जनवरी और 20 से 21 जनवरी तक आयोजित की गई थी। परीक्षा का आयोजन पटना में किया गया था। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन ने कहा कि 69वीं सीसीई मेन्स एग्जाम क्वालीफाई उम्मीदवारों के लिए बीपीएससी 69वीं सीसीई इंटरव्यू के लिए तिथियों की घोषणा बाद में की जाएगी।
इस भर्ती अभियान के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 475 रिक्तियों को भरा जाएगा। बीपीएससी 69वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा के तहत उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाता है। बीपीएससी ने 69वीं इंटीग्रेटेड सीसीई के तहत प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर 2023 को आयोजित की थी।
आयोग ने 69वें सीसीई मेन्स नतीजों के साथ ही वित्त प्रशासनिक अधिकारी (FAO), पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) पदों के भी परिणाम जारी किए हैं। इनमें से 262 उम्मीदवार वित्त प्रशासनिक अधिकारी साक्षात्कार के लिए, 27 उम्मीदवार सीडीपीओ साक्षात्कार के लिए और 1 उम्मीदवार डीएसपी साक्षात्कार के लिए योग्य पाए गए हैं।
उम्मीदवार नीचे बताए गए चरणों का पालन करके आसानी से बीपीएससी 69वीं सीसीई मेन्स रिजल्ट की जांच कर सकते हैं: