BPSC BHO Admit Card 2024 Date: बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड डेट जारी, 5 अगस्त से करें डाउनलोड; परीक्षा तिथि

बीपीएससी की तरफ से परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में जानकारी 10 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को 11 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना होगा।

इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 318 रिक्तियों को भरना है। (प्रतीकात्मक-शटरस्टॉक)

Saurabh Pandey | August 3, 2024 | 12:56 PM IST

नई दिल्ली : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की तरफ से कृषि विभाग, सरकार के तहत बागवानी निदेशालय में ब्लॉक बागवानी अधिकारी (बीएचओ) पद पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि घोषित कर दी गई है।

बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड उम्मीदवार 5 अगस्त से बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Background wave

BPSC BHO Admit Card 2024: परीक्षा तिथि

बीपीएससी बीएचओ भर्ती 2024 परीक्षा 12 और 13 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होने वाली है। पहली पाली सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

BPSC BHO Admit Card 2024: डाउनलोड प्रक्रिया

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर बीएचओ एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें।
  • बीएचओ एडमिट कार्ड का एक प्रिंटआउट लें।

बीपीएससी की तरफ से परीक्षा केंद्र कोड के संबंध में जानकारी 10 अगस्त से उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवारों को 11 अगस्त तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लेना होगा। सभी उम्मीदवारों को ई एडमिट कार्ड की एक अतिरिक्त कॉपी लेकर परीक्षा केंद्र पर जाना होगा और उसे वीक्षक के सामने हस्ताक्षर कर उन्हें देना होगा।

BPSC BHO Admit Card 2024: एडमिट कार्ड डिटेल

बीपीएससी बीएचओ एडमिट कार्ड में परीक्षार्थी का नाम, माता-पिता का नाम, परीक्षा केंद्र कोड, जिले का नाम, परीक्षा समय दर्ज होगा।

उम्मीदवारों को परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद ओएमआर आंसर शीट को सील कराने के बाद ही परीक्षा कक्ष छोड़ना होगा।

Also read HPSC Recruitment 2024: हरियाणा में सहायक प्रोफेसर पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 7 अगस्त से पंजीकरण शुरू

उम्मीदवार 5 अगस्त, 2024 से अपने प्रवेश पत्र (ई-प्रवेश पत्र) को डाउनलोड कर सकेंगे। ई-प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले सुनिश्चित करें कि आप अपने डैशबोर्ड पर एक अपडेट पासपोर्ट आकार की तस्वीर (25KB) अपलोड करें। यदि आपके ऑनलाइन आवेदन में नाम, पिता के नाम या माता के नाम में कोई विसंगति है, तो अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पहले इन विवरणों को ठीक कर लें। ई-एडमिट कार्ड में परीक्षा केंद्र कोड और जिले का नाम शामिल होगा।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications