IIT JAM 2025 Result: आईआईटी जैम फाइनल आंसर की जारी, जानें सभी पेपर्स के लिए कैटेगरी वाइज कटऑफ

Santosh Kumar | March 19, 2025 | 12:46 PM IST | 1 min read

आईआईटी जैम 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी के साथ, संस्थान द्वारा आईआईटी जैम 2025 श्रेणीवार कटऑफ भी जारी किया गया है।

आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट कल यानी 18 मार्च को आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किया गया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)
आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट कल यानी 18 मार्च को आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किया गया। (इमेज-आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने आज 19 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (जैम) 2025 की फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार आईआईटी जैम 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से अपनी आईआईटी जैम 2025 फाइनल आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट कल यानी 18 मार्च को आईआईटी दिल्ली द्वारा जारी किया गया।

आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा। आईआईटी दिल्ली 24 मार्च को आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड अपलोड करेगा।

IIT JAM 2025 Result: जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी को हुई

जैम 2025 के योग्य उम्मीदवार 21 आईआईटी में अपने पसंदीदा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को कार्यक्रम वरीयता, शैक्षिक योग्यता, अंक / सीजीपीए, श्रेणी और पीडब्ल्यूडी स्थिति जैसे विवरण प्रदान करने होंगे।

उम्मीदवारों को 750 रुपये की गैर-वापसी योग्य प्रसंस्करण शुल्क भी देना होगा। आईआईटी जैम 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी के साथ, संस्थान द्वारा आईआईटी जैम 2025 श्रेणीवार कटऑफ भी जारी किया गया है।

आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई। जैम परीक्षा 2025 की सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली।

Also readIIT JAM 2025 Result: आईआईटी जैम रिजल्ट jam2025.iitd.ac.in पर घोषित, स्कोरकार्ड 24 मार्च को होगा जारी

IIT JAM 2025 Cutoff: आईआईटी जैम 2025 श्रेणीवार कटऑफ

आईआईटी जैम एडमिशन शेड्यूल 2025 जारी कर दिया गया है। जैम 2025 की पहली एडमिशन लिस्ट 26 मई को जारी की जाएगी। सभी पेपर के लिए कैटेगरी-वाइज आईआईटी जैम कटऑफ 2025 नीचे दी गई है-

जैम 2025 विषय

सामान्यओबीसी/ईडब्ल्यूएसएससी/एसटी/दिव्यांग

बायोटेक्नोलॉजी (BT)

24.46

22.01

12.23

केमिस्ट्री (CY)

25.83

23.24

12.91

इकोनॉमिक्स (EN)

42.55

38.29

21.27

मैथेमेटिक्स (MA)

19.90

17.91

9.95

मैथेमेटिकल स्टैटिस्टिक्स (MS)

8.75

7.87

4.37

जियोलॉजी (GG)

21.06

18.95

10.53

फिजिक्स (PH)

14.66

13.19

7.33


Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications