IIT JAM 2025 Result: आईआईटी जैम रिजल्ट कल jam2025.iitd.ac.in पर होगा जारी, जानें एडमिशन शेड्यूल

आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे ईमेल पता और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

इस लेख में आगे आईआईटी जैम 2025 एडमिशन शेड्यूल की महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)
इस लेख में आगे आईआईटी जैम 2025 एडमिशन शेड्यूल की महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं। (प्रतीकात्मक-फ्रीपिक)

Santosh Kumar | March 17, 2025 | 03:39 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली कल 18 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (जैम) 2025 का परिणाम घोषित करेगा। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के माध्यम से आईआईटी जैम 2025 परिणाम देख या डाउनलोड कर सकेंगे। इस लेख में आगे आईआईटी जैम एडमिशन शेड्यूल की महत्वपूर्ण तिथियां दी गई हैं।

आईआईटी दिल्ली 24 मार्च को आईआईटी जैम 2025 स्कोरकार्ड जारी करेगा। आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन विवरण जैसे ईमेल पता और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

IIT JAM 2025 Result: आईआईटी जैम रिजल्ट डिटेल्स

जैम आंसर की पहले ही जारी की जा चुकी है। जैम अंकन योजना के अनुसार, 1 अंक वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 अंक काटे जाएंगे और 2 अंक वाले प्रश्न के प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 2/3 अंक काटे जाएंगे।

हालांकि, सेक्शन B और C में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, नामांकन आईडी, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और कुल अंक, पर्सेंटाइल स्कोर और उसकी योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल किए जाएंगे।

Also readJEE Main 2025: एनआईटी अगरतला के लिए जेईई मेन में कितने अंक चाहिए? कटऑफ और एलिजिबिलिटी जानें

IIT JAM Admission Schedule: आईआईटी जैम एडमिशन शेड्यूल

जैम 2025 के नतीजे आने के बाद, योग्य उम्मीदवार 21 आईआईटी में अपने पसंदीदा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपनी प्राथमिकताएं, शैक्षिक योग्यता, अंक/सीजीपीए, श्रेणी और पीडबल्यूडी स्थिति जैसी जानकारी देनी होगी।

इसके अलावा, 750 रुपये का नॉन-रिफंडेबल शुल्क जमा करना होगा। वेबसाइट के अनुसार, प्रवेश के लिए आवेदन पत्र 26 मार्च से 9 अप्रैल 2025 तक उपलब्ध होगा। अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची 8 मई को जारी की जाएगी।

जैम 2025 प्रवेश कार्यक्रम

डेट

जैम 2025 के परिणाम की घोषणा

18 मार्च 2025

उम्मीदवार पोर्टल पर स्कोरकार्ड अपलोड करना

24 मार्च 2025

जेओएपीएस पोर्टल पर प्रवेश आवेदन पत्र जमा करना

26 मार्च से 09 अप्रैल 2025

अमान्य श्रेणी के उम्मीदवारों की सूची जारी करना

08 मई 2025

पहली प्रवेश सूची की घोषणा

26 मई 2025

पहली प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क भरने की अंतिम तिथि

30 मई 2025

वापसी विकल्प खोलने और बंद करने की अवधि

07 जून - 07 जुलाई 2025

दूसरी प्रवेश सूची की घोषणा

08 जून 2025

दूसरी प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क भरने की अंतिम तिथि

11 जून 2025

तीसरी प्रवेश सूची की घोषणा

16 जून 2025

तीसरी प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क भरने की अंतिम तिथि

20 जून 2025

चौथी प्रवेश सूची की घोषणा

30 जून 2025

चौथी प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क भरने की अंतिम तिथि

03 जुलाई 2025

अतिरिक्त प्रवेश सूची (यदि कोई हो) की घोषणा

04 जुलाई 2025

अतिरिक्त प्रवेश सूची के लिए सीट बुकिंग शुल्क भरने की अंतिम तिथि

07 जुलाई 2025

उम्मीदवार पोर्टल से ऑफर लेटर डाउनलोड करना

09 जुलाई 2025

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications