Santosh Kumar | March 18, 2025 | 02:01 PM IST | 2 mins read
आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा।
नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली ने आज यानी 18 मार्च को संयुक्त प्रवेश परीक्षा मास्टर्स (जैम) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jam2025.iitd.ac.in के जरिए आईआईटी जैम 2025 रिजल्ट देख या डाउनलोड कर सकते हैं। संस्थान द्वारा आईआईटी जैम 2025 का स्कोरकार्ड 24 मार्च को जारी किया जाएगा।
आईआईटी जैम स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए आपको ईमेल एड्रेस और पासवर्ड जैसे लॉगिन विवरण का उपयोग करना होगा। जैम 2025 काउंसलिंग पंजीकरण 26 मार्च से शुरू होगा और 9 अप्रैल तक चलेगा।
जैम 2025 की पहली प्रवेश सूची 26 मई को जारी की जाएगी। जैम 2025 रिजल्ट में उम्मीदवार का नाम, नामांकन आईडी, प्रत्येक सेक्शन में प्राप्त अंक और कुल अंक, प्रतिशत स्कोर और उसकी योग्यता स्थिति जैसे विवरण शामिल हैं।
जैम 2025 के योग्य उम्मीदवार 21 आईआईटी में अपने पसंदीदा कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। उन्हें अपनी प्राथमिकताएं, शैक्षिक योग्यता, अंक/सीजीपीए, श्रेणी और पीडबल्यूडी स्थिति जैसी जानकारी देनी होगी।
इसके अलावा 750 रुपये की नॉन-रिफंडेबल फीस जमा करानी होगी। जैम रिजल्ट के साथ ही कट ऑफ भी जारी कर दी गई है। कट ऑफ छात्रों की श्रेणी, विषय, परीक्षा की कठिनाई, उपस्थित होने वाले छात्रों की संख्या और अंकों के आधार पर अलग-अलग है।
उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों के माध्यम से आईआईटी जैम रिजल्ट 2025 की जांच और डाउनलोड कर सकते हैं-
आईआईटी जैम 2025 परीक्षा 2 फरवरी, 2025 को दो पालियों में आयोजित की गई। जैम परीक्षा 2025 की सुबह की पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर की पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक चली।
जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से जेईई एडवांस्ड इंफॉर्मेशन ब्रोशर 2025 डाउनलोड कर सकते हैं।
Santosh Kumar