GATE 2026 Registration: आईआईटी गेट रजिस्ट्रेशन लिंक कल होगा एक्टिव, जानें आवेदन शुल्क, प्रक्रिया, एग्जाम डेट
Santosh Kumar | August 24, 2025 | 12:12 PM IST | 2 mins read
गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें इंजीनियरिंग साइंस (एक्सई) में शामिल एक नया सेक्शनल पेपर, एनर्जी साइंस (एक्सई-I) भी शामिल है।
नई दिल्ली: ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट) 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी 25 अगस्त से शुरू होने जा रही है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी द्वारा आयोजित परीक्षा के लिए आवेदन लिंक गेट ऑनलाइन एप्लीकेशन प्रोसेसिंग सिस्टम पोर्टल, gate2026.iitg.ac.in पर एक्टिव किया जाएगा। बिना विलंब शुल्क के आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2025 है, जबकि विलंब शुल्क के साथ आवेदन 6 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।
गेट परीक्षा 7, 8, 14 और 15 फरवरी, 2026 को आयोजित की जाएगी। गेट परीक्षा इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी, विज्ञान, वास्तुकला, वाणिज्य, कला और मानविकी के साथ-साथ पीएसयू भर्तियों में मास्टर और डॉक्टरेट कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए है।
गेट 2026 में कुल 30 टेस्ट पेपर होंगे, जिनमें इंजीनियरिंग साइंस (एक्सई) में शामिल एक नया सेक्शनल पेपर, एनर्जी साइंस (एक्सई-I) भी शामिल है। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में होगी, गेट स्कोर 3 साल के लिए मान्य होगा।
GATE 2026 Registration: गेट आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार आईआईटी गेट 2026 के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों को जीओएपीएस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा और नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और पासवर्ड के साथ एक खाता बनाना होगा।
इसके बाद, व्यक्तिगत और शैक्षणिक विवरण, पसंदीदा परीक्षा पत्र (एक या दो पेपर) और परीक्षा केंद्र वरीयता भरनी होगी। पासपोर्ट आकार की फोटो, हस्ताक्षर, डिग्री प्रमाण पत्र और श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) जैसे दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
GATE 2026 Application Fees: गेट आवेदन शुल्क में वृद्धि
इस वर्ष गेट 2026 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए प्रति पेपर शुल्क 2000 रुपये है, जबकि महिला/एससी/एसटी/दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए यह 1000 रुपये है।
विलंब शुल्क के साथ, यह शुल्क क्रमशः 2500 रुपये और 1500 रुपये होगा। यदि उम्मीदवार दो पेपर चुनते हैं, तो उन्हें दोगुना शुल्क देना होगा। विलंब शुल्क के साथ आवेदन करने पर 500 रुपये का अतिरिक्त शुल्क लगेगा।
अगली खबर
]JEECUP 2025 Counselling: जीकप राउंड 6 शेड्यूल जारी; चॉइस फिलिंग विंडो jeecup.admissions.nic.in पर एक्टिव
चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज यानी 21 अगस्त 2025 से शुरू हो चुकी है और यह jeecup.admissions.nic.in पर 25 अगस्त 2025 तक सक्रिय रहेगी। जीकप राउंड 6 उन उम्मीदवारों के लिए अंतिम अवसर है जो यूपी के सरकारी और निजी पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश चाहते हैं।
Santosh Kumar | 2 mins readविशेष समाचार
]- Nobel Peace Prize 2025: वेनेजुएला की मारिया कोरिना मचाडो को मिलेगा नोबेल शांति पुरस्कार, 10 दिसंबर को समारोह
- Nobel Prize in Chemistry 2025: सुसुमु कितागावा, रिचर्ड रॉबसन, उमर एम याघी को मिलेगा केमिस्ट्री का नोबेल प्राइज
- Nobel Prize in Physics 2025: जॉन क्लार्क, माइकल एच डेवोरेट और जॉन एम मार्टिनिस को मिला भौतिकी का नोबेल प्राइज
- CAT 2025: कैट परीक्षा 30 नवंबर को 3 पाली में; 2 महीने में कैसे करें तैयारी? जानें एग्जाम पैटर्न, चयन प्रक्रिया
- UP News: यूपी में वजीफा से वंचित 5 लाख से अधिक छात्रों को दिवाली से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने कहा
- NIRF Ranking 2025: यूनिवर्सिटी श्रेणी में डीयू 5वें स्थान पर, टॉप 20 में दिल्ली विश्वविद्यालय के 10 कॉलेज
- NIRF MBA Ranking 2025: आईआईएम अहमदाबाद शीर्ष पर बरकरार, आईआईएम लखनऊ की टॉप 5 में वापसी, देखें लिस्ट
- Govt Survey: एक तिहाई स्कूली बच्चे लेते हैं निजी कोचिंग, शहरों में यह प्रवृत्ति अधिक, सरकारी सर्वे में खुलासा
- NEET PG 2025 Result: नीट पीजी रिजल्ट 3 सितंबर तक होगा जारी, लाखों उम्मीदवारों को इंतजार, जानें अपेक्षित कटऑफ
- Coursera Global Skills Report 2025: भारत वैश्विक रैंकिंग में 89वें स्थान पर, एआई और टेक स्किल की मांग में तेजी