BSEB Inter Exam 2027: बीएसईबी इंटर परीक्षा पंजीकरण डेट कक्षा 11 में पढ़ रहे छात्रों के लिए 24 अक्टूबर तक बढ़ी

Santosh Kumar | October 10, 2025 | 03:37 PM IST | 1 min read

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से भरा जाएगा। पंजीकरण शुल्क 22 अक्टूबर, 2025 तक जमा करना होगा।

बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)
बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है। (प्रतीकात्मक-विकिमीडिया कॉमन्स)

नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बीएसईबी इंटरमीडिएट परीक्षा 2025-27 के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर तक बढ़ा दी है। स्कूल प्रमुख आधिकारिक वेबसाइट biharboardexam.com के माध्यम से बीएसईबी कक्षा 11 पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं। बिहार बोर्ड ने अपने आधिकारिक 'एक्स' हैंडल पर इस संबंध में एक अधिसूचना जारी की है।

बिहार बोर्ड ने कहा है कि जिन छात्रों के पंजीकरण/अनुमति आवेदन इस अवधि के दौरान दाखिल किए जाएंगे, उन्हें एक घोषणा पत्र डाउनलोड करके उस पर हस्ताक्षर करने के बाद उसे बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।

इससे पहले, बीएसईबी कक्षा 11 पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर थी। अब, शैक्षणिक संस्थानों के प्रमुख 24 अक्टूबर तक अपने संस्थान के शेष कक्षा 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भर सकते हैं।

Also readJharkhand News: झारखंड सरकार ड्यूटी पर शहीद हुए पुलिसकर्मियों के बच्चों की निःशुल्क शिक्षा के लिए खोलेगी स्कूल

BSEB Inter Exam 2027: पंजीकरण शुल्क डेट

ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म वेबसाइट के माध्यम से भरा जाएगा। पंजीकरण शुल्क 22 अक्टूबर, 2025 तक जमा करना होगा। किसी भी असुविधा की स्थिति में, हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 पर संपर्क किया जा सकता है।

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, “पंजीयन फॉर्म भरने के बाद घोषणा पत्र अनिवार्य रूप से अपलोड करे। जिनका घोषणा पत्र अपलोड नहीं किया जाएगा उनका पंजीयन फॉर्म सबमिट नहीं माना जाएगा।”

[

विशेष समाचार

]

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications