NIOS Admit Card 2025: एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा का एडमिट कार्ड sdmis.nios.ac.in पर जारी, एग्जाम डेट्स जानें

Saurabh Pandey | October 8, 2025 | 05:20 PM IST | 2 mins read

एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड केवल वे छात्र ही डाउनलोड कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी परीक्षा फीस जमा कर दी है और जिनकी तस्वीर एनआईओएस के पास उपलब्ध है।

एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड विद्यार्थियों को सभी परीक्षा दिनों में साथ रखना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)
एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड विद्यार्थियों को सभी परीक्षा दिनों में साथ रखना अनिवार्य है। (आधिकारिक वेबसाइट)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की अक्टूबर-नवंबर परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है। परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट sdmis.nios.ac.in के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियों को अपनी नामांकन संख्या दर्ज करनी होगी और अपने हॉल टिकट के प्रकार का चयन करना होगा।

एनआईओएस कक्षा 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड 2025 पर छात्र का नाम, नामांकन संख्या, परीक्षा केंद्र, परीक्षा तिथियां, रिपोर्टिंग समय और परीक्षा के दिन के लिए महत्वपूर्ण निर्देश जैसे विवरण दिए गए हैं। एनआईओएस 10वीं, 12वीं एडमिट कार्ड विद्यार्थियों को सभी परीक्षा दिनों में साथ रखना अनिवार्य है। इसके बिना छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

NIOS Admit Card 2025: एडमिट कार्ड डाउनलोड प्रक्रिया

  • एनआईओएस की आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in पर जाएं।
  • अब "एग्जामिनेशन" या "हॉल टिकट" सेक्शन पर जाएं।
  • अपनी कक्षा और परीक्षा सत्र (अक्टूबर 2025) चुनें।
  • अपना नामांकन क्रमांक दर्ज करें और हॉल टिकट का प्रकार चुनें।
  • अब "सबमिट" या "हॉल टिकट डाउनलोड करें" पर क्लिक करें।
  • अपने हॉल टिकट पर नाम, परीक्षा केंद्र और समय सहित सभी विवरण देखें।
  • परीक्षा के लिए हॉल टिकट डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट ले लें।

NIOS Exam Date 2025: परीक्षा तिथि

एनआईओएस माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक परीक्षाएं साल में दो बार, अप्रैल-मई और अक्टूबर-नवंबर में आयोजित करता है। अक्टूबर सत्र के लिए, एनआईओएस 2025 कक्षा 10, 12 की परीक्षा 14 अक्टूबर से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाली है।

Also read BSEB Simultala Admit Card 2025: बिहार सिमुलतला कक्षा 6 द्वितीय डमी एडमिट कार्ड त्रुटि सुधार सुविधा आज से शुरू

NIOS Exam Date 2025: शिफ्ट टाइमिंग्स

एनआईआईओएस 2025 कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक निर्धारित हैं, जबकि कक्षा 12वीं की थ्योरी पेपर का समय अलग-अलग होगा, जिसमें प्रमुख विषय दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक और छोटे विषय दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक होंगे।

Download Our App

Start you preparation journey for JEE / NEET for free today with our APP

  • Students300M+Students
  • College36,000+Colleges
  • Exams550+Exams
  • Ebooks1500+Ebooks
  • Certification16000+Certifications