Santosh Kumar | October 8, 2025 | 12:57 PM IST | 1 min read
बिहार सिमुलतला कक्षा 6 डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की सुविधा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर उपलब्ध होगी।
नई दिल्ली: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय (एसएवी) कक्षा 6 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की सुविधा आज से शुरू कर दी है। यह सुविधा उन उम्मीदवारों के लिए उपलब्ध है जिन्होंने आवेदन प्रक्रिया पूरी कर ली है और अब अपनी व्यक्तिगत जानकारी में किसी भी त्रुटि को सुधारना चाहते हैं। बीएसईबी एसएवी प्रवेश परीक्षा 31 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी।
बीएसईबी एसएवी कक्षा 6 (सत्र 2026-27) प्रवेश परीक्षा (प्रारंभिक), 2026 में शामिल होने वाले छात्र, जिन्होंने आवेदन पत्र भर दिया है और शुल्क जमा कर दिया है, वे 10 अक्टूबर तक अपने द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में सुधार कर सकते हैं।
बिहार सिमुलतला कक्षा 6 डमी एडमिट कार्ड में त्रुटि सुधार की सुविधा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharsimultala.com पर उपलब्ध होगी। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसईबी सिमुलतला आवासीय विद्यालय द्वितीय डमी एडमिट कार्ड में नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जन्मतिथि, लिंग, जाति या फोटो से संबंधित कोई त्रुटि हो तो छात्र या अभिभावक वेबसाइट पर लॉग इन कर उसे ठीक करा सकते हैं।
निर्धारित समयावधि में सुधार न किए जाने पर अभ्यर्थी एवं उनके अभिभावक पूर्णतः उत्तरदायी होंगे। बीएसईबी एसएवी मुख्य प्रवेश परीक्षा जनवरी 2026 में पटना जिला मुख्यालय स्थित निर्धारित केंद्रों पर एक ही पाली में आयोजित की जाएगी।